शराब बंद, सड़कें डायवर्ट, DJ पर भी..., दिलजीत दोसांझ के इवेंट में आने से पहले पढ़ लें ये खबर
Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कार्यक्रम को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने दोसांझ को लाइव शो में पटियाला पैग पंज तारा और केस जैसे गाने गाने से मना किया है। आयोग का कहना है कि ये गाने शराब नशा और हिंसा को बढ़ावा देते हैं जो बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Diljit Dosanjh Chandigarh Event: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर प्रशासन के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी अलर्ट हो गया है। वहीं, इवेंट को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है। क्योंकि अब हाईकोर्ट ने कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। अदालत ने कहा कि नियमों के अंतर्गत ही कार्यक्रम होना चाहिए। नियमों के तहत हो कार्यक्रम, तय मानकों के अवहेलना पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
इन गानों पर रहेगी रोक
वहीं, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दोसांझ और शो करवाने वाली आयोजक कंपनी को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आयोग ने दोसांझ को लाइव शो में पटियाला पैग, पंज तारा और केस जैसे गीत गाने से मना किया है।
आयोग के अनुसार यह गाने शराब, नशा और हिंसा को बढ़ावा देते हैं, जो बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। 14 दिसंबर को होने वाले दोसांझ के शो को लेकर इस समय टिकटों को लेकर मारामारी शुरू हो गई है, जबकि लोग सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में यह शो न करवाने की मांग कर रहे हैं।
'ध्वनि स्तर 120 डेसिबल से कम हो'
प्रशासन भी इस बार सख्ती से निपटने के लिए तैयार है, क्योंकि करण औजला के शो में यहां पर काफी अव्यवस्थाएं सामने आई थी। आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल का कहना है कि आयोग ने आयोजकों से कहा है कि स्टेज पर बच्चों को तभी बुलाएं जब ध्वनि स्तर 120 डेसिबल से कम हो।
यह भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को हाईकोर्ट से हरी झंडी, अदालत ने कहा- नियमों के तहत हो कार्यक्रम
लाइव शो में ऐसे गानों से बचने के लिए कहा गया है, जिसका बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आयोग ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न परोसी जाए।
चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
उधर, दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, सेक्टर 33/34 का डिवाइडिंग रोड बंद रहेगा।
वहीं, सेक्टर-34 की मार्केट की इंटरनल सड़क भी बंद रहेगी। ज्ञात हो कि करण औजला कंसर्ट के दौरान बनी अवस्था के कारण लोगों को हुई असुविधा से सबक लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम से एक दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।