Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh के Chandigarh कॉन्सर्ट के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह की सिंगिंग पर लगी पाबंदी

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 06:08 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लगातार सुर्खियों में हैं। दिलुमिनाती टूर को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि सिंगर को कुछ गाने न गाने की सलाह अक्सर दी जा रही हैं। सिंगर का अपकमिंग शो चंडीगढ़ में होगा जिसके लिए सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। आइए जान लेते हैं कि इस बार सिंगर किस तरह के गाने नहीं गा पाएंगे।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर लगी पाबंदी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। फैंस के दिलों में उनके प्रति प्रेम कॉन्सर्ट में देखने को मिलता है, जब लोग महंगी टिकटें लेकर उनके गाने सुनने जाते हैं। दिलजीत देश के अलग-अलग शहरों में अपना दिलुमिनाती टूर कर रहे हैं। फैंस उनके सिंगिंग प्रोग्राम का इंतजार करते हैं तो प्रशासन की ओर से उनके कॉन्सर्ट को लेकर लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। यह सिलसिला तेलंगाना सरकार ने शुरू किया, जब पहली बार उनके पंज तारा जैसे गानों पर रोक लगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में दिलजीत 14 दिसंबर को एक कॉन्सर्ट करेंगे। इससे पहले उनके प्रोग्राम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। तेलंगाना के बाद अब चंडिगढ़ में भी दिलजीत शराब या नशे को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गा पाएंगे। इतना ही नहीं, इस बार एडवाइजरी में कुछ अन्य बातें भी जोड़ दी गई हैं।

    इन गानों पर लगी पाबंदी

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्सर्ट से जुड़े नियमों में लिखा गया कि दिलजीत अपने चंडीगढ़ के इवेंट में पटियाला पेग, पंज तारा ठेके और केस जैसे गानों को ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ नहीं गा पाएंगे। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद और मुंबई में हुए दिलुमिनाती टूर में उन्होंने रोक लगाए गए गानों को ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ गाया था। एडवाइजरी में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि इस तरह के गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को भावनात्मक तौर पर प्रभावित करते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'नजरिया नहीं बदलेगा...' Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में शॉर्ट ड्रेस पहनना लड़की को पड़ा महंगा

    Photo Credit- Instagram

    स्टेज पर नहीं बुला पाएंगे छोटे बच्चे

    दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट में छोटे बच्चों को भी नहीं बुला पाएंगे। ऐसा एडवाइजरी में लिखा गया है, क्योंकि स्टेज पर 120 डेसिबल से ज्यादा का साउंड लेवल होता है, जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

    पहले भी जारी हो चुका है नोटिस

    पंजाबी सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट पर पहली बार पाबंदी नहीं लग रही है। इससे पहले भी उनके तेलंगाना वाले कॉन्सर्ट के लिए सरकार ने नोटिस भेजा था। गौर करने की बात है कि उसके बाद ही सिंगर के शो पर पाबंदियां लगाने का दौर शुरू हुआ था। 

    ये भी पढ़ें- कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी पर Diljit Dosanjh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "आप तो कत्ल का आरोप हम पर रख दो"