कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी पर Diljit Dosanjh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "आप तो कत्ल का आरोप हम पर रख दो"
इस समय पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भारत के अलग अलग शहरों में कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में जाने के लिए फैंस कई तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं जिसके चलते टिकटों की कालाबाजारी भी काफी हो रही है। अब इस पर खुद दिलजीत ने बयान जारी करते हुए अपनी बात सामने रखी है। साथ ही उन्होंने राहत इंदौरी की एक गजल का भी जिक्र किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इस वक्त हर किसी पर दिलजीत दोसांझ का फीवर चढ़ा हुआ है। पंजाबी सिंगर का दिल लुमिनाटी टूर 24' जमकर लाइमलाइट में बटोर रहा है। हाल ही में उनके शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को देखा गया था। इस वक्त वो इंदौर के शो में दिए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बड़े ही शानदार अंदाज में लोगों को जवाब दिया है।
हाल ही में दिलजीत ने अपने इंदौर कॉन्सर्ट में उन लोगों पर निशाना साधा जिन्होंने उन्हें शो की टिकट ब्लैक में बिकने का दोष दिया। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दिलजीत ने अपना इंदौर कॉन्सर्ट किया राहत इंदौरी का जिक्र
आज यानी 9 दिसंबर को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने यह शाम मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के नाम की है। उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है, 'लव यू इंदौर। बहुत प्यार। कल का कॉन्सर्ट राहत इंदौरी साहब के नाम रहा। दिल-लुमिनाती टूर साल 24'। दिलजीत ने इस कॉन्सर्ट के लिए इंदौरी फैंस का आभार भी व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़कर फैन ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, चंद मिनटों में वायरल हो गया वीडियो
दिलजीत ने सुनाई राहत इंदौरी की शायरी
वीडियो में दिलजीत दोसांझ को राहत इंदौरी का एक शायरी सुनाते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत पूरे जोश के साथ कहते हैं, 'अगर खिलाफ है तो होने दो, जान थोड़ी है, ये सब धुआं है आसमान थोड़ी है, सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है'। शायरी को बोलने के पीछे दिलजीत का खास मकसद भी था।
टिकटों की कालाबाजारी पर सिंगर नहीं हैं जिम्मेदार
दिलजीत ने कहा, 'बहुत देर से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं (टिकटें ब्लैक में बिक रही हैं), 'दिलजीत की टिकट ब्लैक हो रही हैं'। तो भाई इसमें मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकट ब्लैक हो रही हैं तो। अगर आप 10 रुपये की की टिकट ले लो और उसको 100 रुपये की बेच दो तो इसमें कलाकार का क्या कसूर है। मेरे को राहत इंदौरी जी का शेर याद आ गया कहो तो सुनाऊं', जिसके बाद फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं।
Photo Credit- Instagram
सिंगर कहते हैं, 'उनका ये शहर है। ये प्रोग्राम आज राहत इंदौरी जी के नाम है। मेरे हुजरे (झोपड़ी) में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमां लाए हो, ले आओ जमीन पर रख दो. साहब, अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।