Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नजरिया नहीं बदलेगा...' Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में शॉर्ट ड्रेस पहनना लड़की को पड़ा महंगा

    दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी टूर को लेकर देश और विदेश में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस दौरान पिछले दिनों वो बेंगलुरु में थे जहां उनके एक फैन के साथ बहुत ही बुरा एक्सपीरियंस हुआ। लड़की को शार्ट ड्रेस पहनने की वजह से उसी के दोस्तों ने ट्रोल किया। लड़की ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 11 Dec 2024 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में की आलोचना

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी टूर पर इंडिया में हैं। एक्टर जगह जगह कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं और फैंस उनके लिए क्रेजी हुए पड़े हैं। लेकिन कॉन्सर्ट में जाना भी उतना ही आनंदमय हो ये जरूरी नहीं है। इसी बात पर एक लड़की ने अपना गुस्सा निकाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग अच्छे नहीं हैं - मुस्कान

    सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुस्कान नाम की एक फैन ने दावा किया है कि कॉन्सर्ट में उनकी छोटी ड्रेस की वजह से उसे काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने इसकी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। महिला ने बताया कि कॉन्सर्ट तो अच्छा था लेकिन लोग अच्छे नहीं थे। उन्होनें इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कॉन्सर्ट में गई थी, लेकिन अपने पहनावे की वजह से उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। मुस्कान ने बताया कि उन्होंने न केवल उन्हें असहज महसूस कराया, बल्कि वह उनके पहनावे के बारे में बात भी कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी पर Diljit Dosanjh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "आप तो कत्ल का आरोप हम पर रख दो"

    View this post on Instagram

    A post shared by Muskan Madaan (@muskan.madaan_)

    इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

    मुस्कान मदान ने अपने वीडियो में कहा, "मैं दिलजीत के कॉन्सर्ट में गई, जो सबसे अच्छा कॉन्सर्ट था। लेकिन वहां लोग बुरे थे। हम एक ही ग्रुप में थे। जैसे ही मैंने एंट्री की, उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल महसूस कराया। जिस तरह से वो मुझे देख रहे थे, बहुत ही अजीब था। फिर मैंने उनकी बातचीत सुनी जिसमें वे मेरी ड्रेस की छोटी होने के बारे में बात कर रहे थे। पहले तो मुझे लगा कि मैं गलत हो सकती हूं,चलो कॉन्सर्ट इंजॉय करते हैं। लेकिन जब मैं अपनी तस्वीरें क्लिक करवा रही थी,तो मुझे यकीन हो गया। वे वास्तव में मेरी छोटी ड्रेस के बारे में बात कर रहे थे।"

    आने वाले दिनों में कहां परफॉर्म करेंगे दिलजीत

    लड़की ने आगे कहा कि मैंने ड्रेस को बहुत कॉन्फिडेंटली कैरी किया था। मेरे पेरेंट्स को इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इन लोगों के साथ क्या प्रॉब्लम थी। ये कॉर्पोरेट में जॉब करते हैं, बैंग्लोर में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ 6 दिसंबर, 2024 को बेंगलुरु थे। गायक ने पिछले महीने दिल्ली से इस टूर की शुरुआत की। तब से वो अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और इंदौर सहित कई शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने उज्जैन में बाबा महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में भी हुए शामिल