Shooting World Cup: चंडीगढ़ की अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों ने गोल्ड मेडल पर साधा निशाना
नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों ने गोल्ड मेडल जीत कर देश और शहर का नाम रोशन किया है। इस जोड़ी ने कजाकिस्तान की जोड़ी को हराया है।

चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। शहर की शूटर अंगद सिंह बाजवा और गनीमत सेखों ने नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup) में देश के लिए गोल्ड मेडल (Gold medal) जीता है। मंगलवार को फाइनल में इस जोड़ी ने कजाकिस्तान की जोड़ी को 33-29 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
बता दें इससे पहले भी गनीमत और अंगद आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं। इन दोनों ने मेंस व वुमंस टीम के साथ स्कीट स्पर्धा में देश के लिए मेडल जीता था। अंगद वीर सिंह बाजवा ने जहां पहले गुरजोत खांगुरा और मैराज अहमद खान के साथ स्टीक स्पर्धा के साथ टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं एसडी कॉलेज -32 में पढ़ने वाली गनीमत सेखों ने परिनाज धालीवाल, कार्तिकी सिंह शक्तावत के साथ देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
अंगद वीर सिंह बाजवा हासिल चुके हैं ओलंपिक कोटा
शहर के शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा ने पिछले साल दोहा में आयोजित 14वीं एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए पहली बार स्कीट स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किया था। भारत को इस तरह पहली स्कीट स्पर्धा में एशियाई चैंपियन मिला था। इसके अलावा यह पहली बार होगा कि स्कीट स्पर्धा में भारत के दो निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेंगे। उनके साथ इस प्रतियोगिता में मेडल विजेता भारतीय शूटर मैराज अहमद खान ने भी देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
शूटिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने के बाद अन्य खिलाड़ियों के साथ शहर की शूटर अंगद सिंह बाजवा और गनीमत सेखों।
वर्ल्ड रिकार्ड है अंगद वीर सिंह बाजवा के नाम
कुवैत में आयोजित एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में अंगद ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस प्रतियोगिता में अंगद ने 60 में से 60 टारगेट हासिल कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। अंगद के पिता गुरपाल सिंह बाजवा का कनाडा में होटल का बिजनेस है। अंगद ने सबसे पहले कनाडा मे ही शूटिंग के गुर सीखे। साल 2015 में वह शूटिंग में करियर बनाने के लिए भारत वापस लौट आए थे।
अंगदवीर सिंह बाजवा का प्रोफाइल
नाम - अंगदवीर सिंह बाजवा
जन्म - 24 नवंबर,1995
इवेंट - स्कीट शूटिंग
अंगदवीर सिंह बाजवा की उपलब्धियां-
-साल 2019 दोहा में आयोजित मैंस स्कीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
- साल 2015 कुवैत में आयोजित मैंस जूनियर स्कीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
-साल 2018 कुवैत में आयोजिता मैंन जूनियर स्कीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
- वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर।
यह भी पढ़ें: छात्राओं के लिए अच्छी खबर... हरियाणा में गरीब स्टूडेंट्स की Post Graduation में भी ट्यूशन फीस माफ
यह भी पढ़ें: Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 2000 के पार, ट्राईसिटी में चार संक्रमितों की गई जान
चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।