Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Coronavirus Update : चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 2000 के पार, ट्राईसिटी में चार संक्रमितों की गई जान

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 06:52 AM (IST)

    Chandigarh Coronavirus Update चंडीगढ़ में अब एक्टिव केस बढ़कर 2066 हो गए हैं। लंबे समय बाद एक्टिव केस बढ़कर 2000 को पार तक पहुंचे हैं हैं। जो चिंता का विषय है। इस बीच मंगलवार को धनास निवासी 52 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    चंडीगढ़, जेएनएन। पिछले कई दिनों से शहर में कोरोना के मामले रोजाना दो सौ से अधिक ही आ रहे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में 214 नए केस मिले। इस तरह शहर में अब एक्टिव केस बढ़कर 2066 हो गए हैं। लंबे समय बाद एक्टिव केस बढ़कर 2000 को पार तक पहुंचे हैं हैं। जो चिंता का विषय है। इस बीच मंगलवार को धनास निवासी 52 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि 126 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में एक दिन में तीन संक्रमितों की मौत, 263 नए केस

    मोहाली। जिले में मंगलवार को कोविड -19 के 263 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 115 मरीजों ने कोविड को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 24182 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में जिले में 2561 मामले एक्टिव हैं।

    पंचकूला में मिले कोरोना संक्रमण के 153 नए केस

    पंचकूला। मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 153 नए केस सामने आए। अब जिले में कोरोना के 762 मामले एक्टिव हैं। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर के मुताबिक 205148 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए हैं। अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

    चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल फिर होंगे बंद रॉक गार्डन व सुखना लेक हॉट स्पॉट

    कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इसे देखते हुए प्रशासन रोजाना सख्त कदम उठा रहा है। पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी शादी, सामाजिक और राजनीतिक जैसे कार्यक्रमों में गेस्ट की संख्या सीमित कर दी गई है। अब अगर कोई भी कार्यक्रम इंडोर हॉल में होता है तो उसमें सौ या आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसद गेस्ट ही शामिल हो सकते हैं। वहीं अगर आयोजन आउटडोर लॉन में होता है तो उसमें 200 या आयोजन स्थल की क्षमता के 50 फीसद गेस्ट ही शामिल हो सकेंगे।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें