Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Top 5 News: G20 Summit को लेकर पंजाब में रेड अलर्ट, बटाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़

    पंजाब में सीएम भगवंत मान ने सब इंस्पेक्टरों (Sub Inspectors) की नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में कहा कि जनता का एक पैसा खाने के बजाय वो सल्फास खाना पसंद करेंगे। G-20 समिट के चलते पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरदासपुर के बटाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ें पंजाब टॉप 5 न्यूज।

    By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    पढ़िए पंजाब की टॉप 5 खबरें (कॉन्सेप्ट इमेज)।

    रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं बड़ी खबरें हमसे अछूती न रह जाएं। इसलिए पंजाब राज्य की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़िए 'Punjab Top 5 News', जहां आप पंजाब से जुड़ी हर बड़ी खबर से होंगे आप रूबरू, क्योकि कुछ घटनाओं का असर सीधा हमारी जिंदगी पर पड़ता है.....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit को लेकर पंजाब में रेड अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    दिल्ली में जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) के शांतिपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है। कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर 28 पुलिस जिलों के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक फ्लैग मार्च भी निकाला। पूरी खबर यहां पढ़ें...

    SI नियुक्ति कार्यक्रम में बोले CM मान, कहा- 'लोगों का एक भी रुपया खाने के बजाय सल्फास खाना पसंद करूंगा'

    मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने विपक्ष पर फैक्ट्स को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन युवाओं के चेहरे पर मुस्कान को पचा नहीं पा रहे हैं जिन्हें नौकरियां मिली हैं।वह एक रुपये भी लोगों का खाने के बजाय सल्फास खाना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पंजाबियों के साथ झूठ बोलकर कभी कोई सौदा नहीं करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

    गुरदासपुर के बटाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

    पंजाब के बटाला (Batala) में शनिवार को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई है। पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में 60 के करीब गोलियां चली। पुलिस एनकाउंटर के दौरान एक गैंगस्टर को गोली लगी और वह घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को काबू कर लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

    संत दयाल दास की हत्या के मुख्य आरोपित को हाई कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

    नवम्बर 2019 में फरीदकोट के डेरा हर का दास में संत दयाल दास की गोली मार कर हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता आरोपी संत जरनैल सिंह को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उसकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

    कबड्डी खिलाड़ी Sandeep Nangal की हत्या में शामिल गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट पर आएगा पंजाब

    कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या में शामिल गैंगस्टर हैरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर हैरी पंजाब के कई शहरों में मोस्ट वांटेड है। हैरी तिहाड़ जेल बंद गैंगस्टर कौशल का साथी है। जालंधर पुलिस गैंगस्टर हैरी को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

    ये भी पढ़ें: Punjab Politics: 'कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाला व्यक्ति...', CM भगवंत मान पर बरसे SAD नेता बिक्रम मजीठिया