अचानक CM मान के आवास पहुंच गए बिट्टू, सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई की नौबत; कहा- गृह मंत्रालय से करूंगा शिकायत
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने बुधवार को पंजाब (Punjab News) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आवास पर ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) बुधवार को अचानक मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पहुंच गए, जिसके बाद वहां भारी हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया।
मुख्य गेट से एंट्री नहीं मिलने पर बिट्टू पिछले गेट से मुख्यमंत्री आवास में घुसने का प्रयास करने लगे। बिट्टू को रोकने पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस हुई।
बिट्टू ने गृह मंत्रालय से शिकायत करने की बात कही
इसके साथ ही, बिट्टू की सुरक्षा में चल रही पायलट गाड़ी रोकने पर उसके ड्राइवर की चंडीगढ़ पुलिस में बहस हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। बिट्टू ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत गृह मंत्रालय से करेंगे। सीएम आवास के सुरक्षा अधिकारियों ने भी बिट्टू के सीएम आवास पर अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ आने पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें- 'ये जहर उगलकर लोगों को...', किसानों की भूख हड़ताल के बीच नेताओं की दावतों पर बरसे CM भगवंत मान
बिट्टू ने अपने दादा व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह के 103वें जन्मदिवस के अवसर पर सेक्टर 42 स्थित बेअंत सिंह मेमोरियल में प्रार्थना सभा रखी थी। प्रार्थना सभा के उपरांत बिट्टू मुख्यमंत्री आवास जा पहुंचे।
इस वजह से सीएम से नाराज चल रहे हैं बिट्टू
आठ दिन पहले लुधियाना में अपने करीबी राजीव राजा के खिलाफ पर्चा दर्ज होने पर बिट्टू ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री आवास जाएंगे, मुख्यमंत्री में दम है, तो वह उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं। बुधवार को जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त बिट्टू बिना पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए।
सीएम आवास में प्रवेश नहीं कर पाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिट्टू ने कहा कि वह भाजपा वर्करों पर दर्ज किए गए पर्चों की जांच की मांग करने मुख्यमंत्री से मिलने आए हैं पर मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं आए।
मीडिया से बातचीत में क्या बोले बिट्टू?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान में हिम्मत है, तो वह मुझसे बहस कर लें। मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि केजरीवाल के पास समय नहीं है कि वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनें, पर कटाक्ष करते हुए बिट्टू ने कहा कि क्या कोई मुख्यमंत्री ऐसा भी कह सकता है, जबकि पंजाब का प्रत्येक विभाग दिल्ली वालों को ठेके पर दिया जा चुका है।
मनीष सिसोदिया डेराबस्सी से होते हुए गुरदासपुर तक पहुंच गए और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों में हाथापाई की नौबत
जिस समय बिट्टू मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उनकी सुरक्षा में चलने वाली पायलट गाड़ी को मोड़े जाते समय चंडीगढ़ पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर रोक दिया जिस पर पायलट गाड़ी के ड्राइवर व चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों में बहस शुरू हो गई।
बात बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। चंडीगढ़ पुलिस में इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। पायलट गाड़ी के ड्राइवर व चंडीगढ़ पुलिस में हाथापाई पर बिट्टू ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का तोहफा, CM भगवंत मान ने अब 487 नौजवानों को बांटे नियुक्ति पत्र

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।