केवल गानों में नहीं... सच में महंगी गड्डियों के शौकीन हैं पंजाबी, महज एक साल में खरीद डालीं 900 मर्सिडीज
पंजाब में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पंजाब में पिछले साल 2000 लग्जरी गाड़ियां बिकीं जिनमें से 900 गाड़ियां मर्सिडीज-बेंज ने बेचीं। पंजाबी गानों में भी लग्जरी कारों का जिक्र आम है। दिलजीत दोसांझ से लेकर बादशाह तक कई पंजाबी सिंगर अपने गानों में लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते हैं।।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। केवल पंजाबी गानों में ही नहीं, सच में चंडीगढ़ और पंजाब में लग्जरी गाड़ियों का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लग्जरी गाड़ियों को बनाने वाली कंपनियां भी अब इस क्षेत्र के हिसाब से अपनी रणनीति बनाने लगे हैं।
मर्सिडीज-बेंज भारत के सीईओ व एमडी संतोष अय्यर ने बताया कि पंजाब कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है। वर्ष 2024 में पंजाब में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जो इस क्षेत्र की बढ़ती समृद्धि और लग्जरी कारों के प्रति आकर्षण को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में गत वर्ष 2000 लग्जरी गाड़ियां बिकीं। इनमें 900 गाड़ियां मर्सिडीज-बेंज ने बेचीं।
पंजाबी गानों में लग्जरी गाड़ियां
गौरतलब है कि पंजाबी गानों में अधिकतर गायक लग्जरी कार को लाना नहीं भूलते। पंजाबी सिंगर हनी सिंह से लेकर बादशाह तक ये सिंगर लग्जरी कारों को गानों में शुमार करना नहीं भूलते। वहीं, पंजाब और हरियाणा के लोगों में थार जैसी कार का भी खूब क्रेज है। पंजाबी गानों के साथ-साथ अब हरियाणवी गानों में भी लग्जरी कार देखने को मिलती हैं।
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh: 150 रुपये ने बदली तकदीर... ये जिगरी दोस्त न होता तो आज इतनी ऊंचाइयों पर नहीं होते दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ महंगी कारों के दिवाने
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Car Collection)इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। पंजाबी सिंगर के पास जहां एक ओर आकर्षण बंगले और मुंबई जैसे शहरों में अपार्टमेंट हैं। वहीं उनके पास कीमती लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उन्हें महंगी गाड़ियों का खूब शोक है। दिलजीत दोसांझ के पास 1.92 करोड़ की Porsche Cayenne, 2 करोड़ की Porsche Panamera, मर्सिडीज जी63 एएमजी, बीएमडब्ल्यू 520डी और Mitsubishi Pajero जैसी लग्जरी कारों का कलेक्श्न है।
हनी सिंह के पास कार कलेक्शन
वहीं, पंजाब केटैलेंटेड स्टार हनी सिंह (Honey Singh Car Collection) के पास ऑडी की सुपर शानदार एसयूवी- Q7 भी है। हनी लग्जरी गाड़ियों से खासा लगाव रखते हैं और उन्हें अपने रैप की तरह ही तेज़ तर्रार कारों का भी शौक है। इसके अलावा हनी सिंह के पास जैगुआर एक्सजेएल सुपरचार्ज्ड, ऑडी R8 V10, Porsche Cayenne, Jaguar XJL Supercharged, Rolls Royce Phantom Series 2 जैसी लग्जरी कारें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।