Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 लाख में बेच दी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की नकली टिकट, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:12 AM (IST)

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में टिकट घोटाले का खुलासा हुआ है। ठगों के एक गिरोह ने एक युवक को 8.22 लाख रुपये में नकली टिकट बेच दीं। जब वे इन टिकटों के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे तो वहां बाउंसर ने टिकटें फाड़ दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की नकली टिकट।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के 14 दिसंबर 2024 को सेक्टर- 34 में हुए कॉन्सर्ट की टिकटों में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों के एक गिरोह ने जीरकपुर के रहने वाले एक युवक को 8.22 लाख रुपये में आठ नकली टिकट दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    शिकायतकर्ता युवक इन टिकटों को लेकर कॉन्सर्ट में पहुंचा तो पता चला कि टिकटें तो नकली थी। वहां एंट्री गेट पर खड़े बाउंसर ने छह टिकटें फाड़ दी और बाकी बची दो टिकट उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को दिखाई और मामले की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh: 150 रुपये ने बदली तकदीर... ये जिगरी दोस्त न होता तो आज इतनी ऊंचाइयों पर नहीं होते दिलजीत दोसांझ

    शिकायत मिलने पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने पिंजौर निवासी वरदान मान, विनीत पाल, सेक्टर-42 निवासी पर्व कुमार, किशनगढ़ निवासी रोहन सिंह उर्फ रोहन लुबाना और आकाशदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    आरोपियों ने ऐसे बेचा नकली टिकट

    माया गार्डन जीरकपुर के रहने वाले संस्कार रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात उसके एक दोस्त पर्व कुमार से हुई। उसने बताया कि उसका एक ग्रुप है, जो दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert) के कॉन्सर्ट की टिकट बेच रहा है। आरोपित पर्व कुमार ने संस्कार को 98 टिकट उपलब्ध करवाने का वादा किया।

    इनमें 17 फैनपिट, तीन सिल्वर और 78 गोल्ड टिकट थीं। संस्कार ने बताया कि पहले उसने आरोपितों के ग्रुप को 12 टिकटों के लिए 43 हजार दिए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली।

    आरोपितों ने कहा कि 12 टिकट उन्हें 11 दिसंबर को सेक्टर-17 में मिल जाएंगी, लेकिन तब भी उन्हें कोई टिकट नहीं मिली। फिर 12 अन्य टिकट के बदले उनसे 44500 रुपये ले लिए। आरोपित फिर भी उन्हें टिकट के नाम पर केवल वादे करते रहे। उन्होंने आरोपितों को 8.22 लाख दे दिए और बदले में उन्हें केवल आठ टिकट ही मिली। जब वे इन टिकटों के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे तो वहां बाउंसर ने टिकटें फाड़ दी।

    दिल्ली में भी हुआ था जाली टिकट स्कैम

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के चंडीगढ़ से पहले दिल्ली में हुए शो में जाली टिकट स्कैम हुआ था। तब भी कई लोगों को नकली टिकटें बेच दी गई थी। वहीं, दिलजीत (Diljit Dosanjh Concert) के शो की टिकटों को लेकर कालाबाजारी का भी मामला सामने आया था और ईडी ने भी कई जगहों पर रेड की थी।

    चंडीगढ़ में भी दिलजीत के शो में खूब भीड़ उमड़ी थी और टिकट के बावजूद लोग एंट्री नहीं कर सके थे। इस शो के कारण शहर में काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया था।

    नकली ई-मेल भेजते रहे आरोपित

    संस्कार ने बताया कि आरोपितों ने पूरी साजिश के साथ उनके साथ धोखाधड़ी की। आरोपित जानबूझकर उन्हें नकली ई-मेल भेजते रहे ताकि वे उनकी साजिश को समझ न सके। उन्होंने रुपये भेजने के बाद कई बार आरोपितों से टिकट मांगी, लेकिन वे केवल ई-मेल भेजकर उन्हें टिकट दिखा देते, लेकिन उन्हें कोई टिकट नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे पंगे सरकारनाल...', AP Dhillon के 'अनब्लॉक' वाले तंज पर आया Diljit Dosanjh का रिएक्शन