Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पंगे सरकारनाल...', AP Dhillon के 'अनब्लॉक' वाले तंज पर आया Diljit Dosanjh का रिएक्शन

    Diljit Dosanjh ने अपने हालिया कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और करण औजला को भारत में कॉन्सर्ट शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी थीं जिसके बाद एपी ढिल्लों ने एक कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ का जिक्र किया और तंज कसते हुए उन्हें अनब्लॉक करने के लिए कहा है। अब दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एपी ढिल्लों को जवाब दिया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 22 Dec 2024 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    एपी ढिल्लों के जवाब पर आया दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस वक्त दो सिंगर्स के फैंस आपस में बंट गए हैं, इसकी वजह दोनों के लेटेस्ट स्टेटमेंट हैं। हम बात कर रहे हैं एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की। दिलजीत दोसांझ ने इंदौर कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और करण औजला को भारत में कॉन्सर्ट शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ की शुभकामनाओं के बाद एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में सिंगर का जिक्र किया और उन्हों अनब्लॉक करने के लिए बोला।

    एपी ढिल्लों का दिलजीत पर तंज?

    एपी ढिल्लों ने कहा, "मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो। मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?"

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhimanyu Jhingan (@abhimanyujhingan)

    एपी ढिल्लों को दिलजीत का जवाब

    एपी ढिल्लों के इस बयान के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर्स के बीच अनबन की खबरें छा गईं। अब सिंगर के इस बयान पर दिलजीत दोसांझ ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों को ब्लॉक करने की बात को नकार दिया और कहा कि उन्होंने कभी उन्हें फॉलो ही नहीं किया था। उनका पंगा सिर्फ सरकार से है, ना कि कलाकारों से। दिलजीत ने एपी ढिल्लों की इंस्टाग्राम प्रोफाइल शेयर करते हुए लिखा, "मैंने कभी तुम्हें ब्लॉक ही नहीं किया। मेरे पंगे सरकारनाल हो सकदे आ, कलाकारान नाल नहीं (मेरे पंगे सरकार से हैं, कलाकरों से नहीं)।"

    यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के रंग में रंगा मुंबई का 'डब्बावाला', Video में स्वैग और स्टाइल देख यूजर्स बोले- दिल जीत लिया

    Diljit Dosanjh

    नफरत मिलने पर बोले एपी ढिल्लों

    दिलजीत दोसांझ के बयान के बाद जहां लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं एपी ढिल्लों को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल्स पर सिंगर का रिएक्शन आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं कुछ भी कहने की प्लानिंग नहीं कर रहा था, यह जानते हुए कि हर कोई मुझसे नफरत करेगा लेकिन कम से कम हम जानते हैं कि क्या सच है और क्या नहीं।"

    एपी ढिल्लों का पोस्ट इस ओर इशारा कर रहा है कि दिलजीत दोसांझ और उनके बीच सब कुछ ठीक है। फिलहाल, दोनों ने खुलकर इस बारे में बात नहीं की है। 

    यह भी पढ़ें- Punjab गलत लिखने पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh का फूटा गुस्सा, साजिश करने वालों को दिया करारा जवाब