Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab गलत लिखने पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh का फूटा गुस्सा, साजिश करने वालों को दिया करारा जवाब

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को फैंस का प्यार मिल रहा है। वहीं उन्हें अलग-अलग वजहों के चलते हेटर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं। म्यूजिक कॉन्सर्ट के कारण दिलजीत का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में उन्हें पंजाब को गलत लिखने पर ट्रोल किया गया। आखिरकार अब सिंगर अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब (Diljit Dosanjh Troll Reaction) दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 16 Dec 2024 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हेटर्स को दिया करारा जवाब (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर के फैंस उनके कॉन्सर्ट को प्यार दे रहे हैं। वहीं, हेटर्स अलग-अलग वजहों के चलते उन पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पंजाब को गलत लिख दिया। हेटर्स ने सिंगर को इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। अब तरह-तरह की टिप्पणी से परेशान होकर दिलजीत ने आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत का वायरल सोशल मीडिया पोस्ट

    सिंगर और एक्टर दिलजीत ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में पंजाब की स्पेलिंग Punjab की जगह panjab लिखी थी। इस मुद्दे पर विवाद छिड़ने के बाद उन्होंने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। पहले बता दें कि उन्होंने पुरानी पोस्ट में पंजाब के साथ भारत के झंडे का इमोजी भी लगाया। हालांकि, अब उनका रिएक्शन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

    दिलजीत के निशाने पर आए हेटर्स 

    पंजाबी सिंगर दिलजीत ने इस बार हेटर्स को करारा जवाब (Diljit Dosanjh Angry Response) दे डाला है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अगर किसी एक ट्वीट में पंजाब के साथ झंडा लगाना रह गया तो कॉन्सस्पिरेसी। बेंगलुरु इवेंट के एक ट्वीट में मेंशन करना रह गया था तो विवाद छिड़ा। यदि पंजाब को Panjab लिखा तो साजिश।' सिंगर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'पंजाब को चाहे Punjab लिखे या Panjab, पंजाब तो हमेशा पंजाब ही रहेगा।' 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट', सिस्टम के चलते Diljit Dosanjh ने लिया बड़ा फैसला, टूटेगा फैंस का दिल

    दिलजीत ने बताया पंजाब शब्द का अर्थ

    दिलजीत दोसांझ ने अपनी पोस्ट में पंजाब का अर्थ भी बताया। सिंगर ने लिखा, 'पंज आब' का मतलब पांच नदियां। अंग्रेजों की भाषा के जरिए साजिश करने वालों शाबाश। मैं आगे से पंजाब को पंजाबी में लिखने वाला हूं। तुम्हें बहस करने से नहीं हटना मुझे पता है। ऐसे ही लगे रहो कितनी बार इस बात को साबित करें कि हमे देश से प्यार है। हमेशा एक ही बात मत करों। लगता है तुम्हें एक यही टास्क दिया गया है।' 

    Photo Credit- Instagram

    यूजर्स दे रहे हैं लगातार प्रतिक्रिया

    मशहूर सिंगर दिलजीत की पोस्ट पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि उन्हें ट्रोलर्स को जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। इसके ऊपर रिएक्ट करते हुए दिलजीत ने लिखा, कोई परेशानी नहीं है। वरना ये लोग बार-बार ट्वीट करके झूठे दावों को सच में साबित कर देंगे। इस वजह से काउंडर करना बेहद जरूरी है।

    ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: Diljit Dosanjh से लेकर Karan Aujla तक, इस साल कंट्रोवर्सी में रहा पॉपुलर सिंगर्स का नाम