Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh के रंग में रंगा मुंबई का 'डब्बावाला', Video में स्वैग और स्टाइल देख यूजर्स बोले- दिल जीत लिया

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:07 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडिया में वह अलग-अलग शहरों में अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं और सबको अपनी धुन पर डांस करवा रहे हैं। अब हाल ही में मुंबई में सालों से फूड डिलीवरी कर रहे फेमस डब्बावाला भी पंजाबी स्टाइल में अपना स्वैग दिखाते हुए नजर आया।

    Hero Image
    मुंबई डब्बावाला ने किया दिलजीत दोसांझ का ग्रैंड वेलकम/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों से दूर दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपने दिल-लुमिनाती टूर पर फोकस कर रहे हैं। विश्वभर में सबको अपनी धुन पर डांस करवा चुके अभिनेता और सिंगर अब इंडिया में धूम मचा रहे हैं। अब तक उनका कॉन्सर्ट दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और हैदराबाद में हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सिंगर ऑडियंस को अपने रंग में रंगने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां लोगों ने तो उनका दिल खोलकर स्वागत किया ही, लेकिन मुंबई की जान-शान वहां के डब्बावाला भी पंजाबी सिंगर को अपना स्वैग दिखाने से पीछे नहीं रहे। 

    दिलजीत दोसांझ का मुंबई के डब्बावाला ने स्वैग से किया स्वागत 

    दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और आमची मुंबई भी। हालांकि, सालों से जो बिल्कुल भी नहीं बदला है, वह हैं मुंबई के डब्बावाला, जिनकी पहचान उनकी सफेद टोपी और धोती है। डब्बावाला मुंबई के कल्चर का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। वह सिर्फ लोगों को खाना डिलीवरी करने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: Punjab गलत लिखने पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh का फूटा गुस्सा, साजिश करने वालों को दिया करारा जवाब

    बिग बॉस 18 में भी मुंबई के डब्बावाला नजर आ चुके हैं। अब हाल ही में मुंबई के डब्बावाला और दिलजीत दोसांझ का कोलाब्रेशन देखने को मिला। सारेगामा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डब्बावाला का ग्रुप दिलजीत दोसांझ के स्टाइल धोती-कुर्ता के साथ ब्लैक जैकेट पहनी हुई है, जिसमें 'मैं हूं पंजाब' लिखा हुआ है। 

    दिलजीत दोसांझ के लिए डब्बावाला ने दिया स्पेशल मैसेज 

    दिलजीत दोसांझ के लिए वीडियो में स्पेशल मैसेज देते हुए डब्बावाला ने कहा, "घर का खाना पहुंचाना हमारी नौकरी नहीं है, ये हमारे दिल का काम है। हमारे खाने में सिर्फ खाना नहीं होता है, घर की महक भी होती है, वैसे ही आपके गानों में वही बात है। लोग कहते हैं कि मुंबई बदल रहा है, सब मॉर्डन हो रहा है, लेकिन मुंबई डब्बावाला ने अपनी पहचान नहीं बदली। टाइम पर डिलीवरी सिर्फ मुंबई का डब्बावाला करता है और दिलजीत पाजी आप दिल जीतने का काम करते हैं। डब्बावाला का सलाम"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Saregama India (@saregama_official)

    सोशल मीडिया पर लोगों ने बरसाया प्यार 

    दिलजीत दोसांझ को मुंबई के डब्बावाला की तरफ से दिए गए इस प्यारा सा ट्रिब्यूट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "ये अब तक का सबसे बेस्ट कोलाब्रेशन था"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ग्रेट कांसेप्ट, दिलजीत एंड टीम? डब्बावाला को दिल से सैल्यूट"। अन्य यूजर ने लिखा, "दिलजीत पाजी आप सबका दिल जीत रहे हो"। 

    यह भी पढ़ें: ‘अल्कोहल-फ्री स्टेट्स में क्या नहीं बिकती शराब’ Diljit Dosanjh को लेकर बदले Kangana Ranaut के सुर