Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Today: शीतलहर से ठिठुरे लोग, सुबह और शाम कोहरे का सितम जारी; जानिए आज कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज

    पंजाब में ठंड बढ़ने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह के समय धुंध छाई रहेगी। साथ ही दिन में मौसम साफ रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। तापमान में गिरावट आने से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने से कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। वहीं दिसंबर में काफी लोग पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए जा रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 07:36 AM (IST)
    Hero Image
    शीतलहर से ठिठुरे लोग, सुबह और शाम कोहरे का सितम जारी

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab Weather Today: राज्‍य में पिछले दिनों हुई बारिश से ठिठुरन बढ‍़ गई है। सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहता है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी शीतलहर शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह के समय धुंध छाई रहेगी। साथ ही दिन में मौसम साफ रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। तापमान की बात करें तो राज्‍य में अधिकतम 23.1 और न्‍यूनतम 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

    कारोबारियों के चेहरे खिले

    तापमान में गिरावट आने से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने से कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। आम दिनों की तुलना में रविवार को बड़ी संख्या में लोग बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Punjab Weather: तापमान में गिरावट आने से बढ़ी ठंड, आज दिन में खिली रहेगी धूप; जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    वहीं दिसंबर में काफी लोग पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए जा रहे हैं। इस कारण वे वहां पर ठंड से बचाव के लिए भी गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। बाजार ग्राहकों से गुलजार होने से गर्म कपड़े बेचने वाले दुकानदारों को अच्छी कमाई होने की उम्मीद है।

    डेंगू के मरीज हो रहे कम

    वहीं सर्दी के कारण साथ डेंगू के तेवर भी ठंडे पड़ने लगे हैं। जिले में डेंगू का केवल एक ही मरीज सामने आया। सेहत विभाग के अनुसार जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से सिविल अस्पताल में 9 संदिग्ध डेंगू के मरीजों के सैंपलों की जांच की गई।

    यह भी पढ़ें: Punjab Weather: बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, लोग घरों में होने लगे पैक; मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़ें अपडेट