Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक के बीच तनातनी में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार पंजाब पुलिस, डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:47 PM (IST)

    पंजाब पुलिस भारत-पाक सीमा पर कड़ी सुरक्षा बरत रही है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नशा विरोधी अभियान में 31 हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार 8 करोड़ जब्त किए गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार पंजाब पुलिस- डीजीपी गौरव यादव (File Photo)

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। भारत और पाक के बीच चल रही तनातनी के बीच किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार है। राज्य में 250 के करीब पाकिस्तानी नागरिकों के होने की जानकारी है जिन्हें वापस भेजा जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है, और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अहम है। यादव ने युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव यादव ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशे व हथियारों की तस्करी की जा रही है। लेकिन इससे निपटने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है, जिसका असर दिख भी रहा है। यादव ने कहा कि पंजाब पाक बार्डर सीमा पर अक्टूबर तक एंटी ड्रोन तकनीक लग जाएगी।

    'पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश'

    पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिशों का भी जिक्र करने यादव ने कहा की पंजाब का माहौल खराब करने की अंतरराष्ट्रीय कोशिश चल रही है। सरकार उनके माड्यूल को ध्वस्त कर इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पहलगाम की घटना के बाद पंजाब पुलिस भी लगातार बीएसएफ के संपर्क में है। पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में अपनी मौजूदगी भी बढ़ा दी है।

    नशे के खिलाफ अभियान के लिए दी गई डेडलाइन

    यादव ने कहा कि युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के दौरान अब सभी को 31 मई तक की डेडलाइन दे दी गई है जो अच्छा काम करेंगे वह सम्मानित होंगे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए पुलिस तीन तरीकों से काम कर रही है। जिसमें इस हवाला नेटवर्क को खत्म करना। 268 ए के तहत प्रापर्टी अटैच करना जो नशे के पैसे से बनी है। नशा तस्करों ने जिन सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है उन्होंने छुडवाना।

    31 हवाला आपरेटर गिरफ्तार, 8 करोड़ की राशि जब्त

    यादव ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान के दौरान 31 हवाला आपरेटरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से 8 करोड़ की राशि जब्त की गई है। इन में पाक व भारत के हवाला आपरेटर शामिल है।

    डीजीपी ने कहा कि नशे के केसों के मामले में सजा दिलवाने का परिणाम शानदार रहा है। 90 फीसदी कन्विक्शन रेट पहुंच गया है। जिन में से 744 केसों में सजा हुई। 144 लोगों को दस साल से अधिक की सजा हुई है। यादव ने कहा की हमारा फोस सेकेंड आफ लाइन पर भी काम करने है।

    67 नशा तस्करों के घर पर चला बुलडोजर

    यादव ने कहा कि नशा तस्करों के 67 से अधिक घरों को गिराया जा चुका है। अभियान के दौरान 360 डिग्री पर काम किया जा रहा है। यादव ने कहा कि अभियान के दौरान अब तक 4659 से ज्यादा एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 7500 से ज्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    पुलिस ने 297 किलोग्राम हेरोइन, नशीली दवाओं के 21,770 कैप्सूल और आठ लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इसके अलावा, 908 कार्डन एंड सर्च आपरेशन (सीएएसओ) चलाए गए हैं, जिनमें 73 भगौड़े अपराधियों (पीओ) और 659 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

    नशे की लत से जूझ रहे लोगों के पुनर्वास पर जोर देते हुए डीजीपी ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों में ऐसे लोगों को भेजा जा रहा है और उनके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन के जरिए मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का ध्यान हार्ड ड्रग्स, खासकर हेरोइन पर है।

    ये भी पढ़ें- छुट्टी वाले दिन अफसर बंद कर देते हैं मोबाइल, पंजाब सरकार ने जताई नाराजगी; पत्र लिखकर दिया ये आदेश

    ये भी पढ़ें- पटियाला में कलयुगी पत्नी की खौफनाक करतूत, पति की गला दबा की हत्या; फिर रातभर शव के पास बैठी रही