पंजाब में राशन के लिए नहीं होगी कार्ड की जरूरत, लोगों को अब इस तरह मिलेगा गेहूं-चावल
Punjab Latest News पंजाब में राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सूबे में अब राशन कार्ड (Punjab Ration Card News) की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को स्मार्ट कार्ड से राशन मिलेगा। इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत होगी और फर्जी लाभार्थियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। विभाग ने 14400 पीओएस मशीनों की भी व्यवस्था की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Latest News: पंजाब में राशन वितरण को लेकर सरकार नए बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव की पहल भी की जा चुकी है। राज्य में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एनएफएसए) के तहत योजना का लाभ लेने वाले लोगों को अब राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड से राशन मिलेगा।
इसके लिए प्रदेश का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इस काम के लिए एजेंसी हायर कर रहा है। एजेंसी 40 लाख स्मार्ट कार्ड (Punjab Smart Card) बनाने व उनकी डिलीवरी का काम पूरा करेगी। इसे लेकर विभाग की ओर से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी जारी कर दिया गया है।
66 फीसदी कार्ड दो माह में होंगे तैयार
एजेंसी फाइनल होने के बाद स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विभाग की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि छह सप्ताह के अंदर 33 प्रतिशत कार्ड तैयार हो जाएंगे। इसके बाद लोगों को इनकी डिलीवरी कर दी जाएगी। इसी तरह 66 प्रतिशत कार्ड दो माह में तैयार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Ration Card: यूपी के इस जिले में लाखों लोगों ने नहीं कराई राशन कार्ड की E-KYC, जल्द करा लें... वरना कट सकता है नाम
वहीं, कार्ड बनाने का यह फायदा होगा कि पीओएस मशीन पर टच करते ही लाभार्थी परिवार की पूरी डिटेल निकल आएगी। इसके बाद उसे राशन दे दिया जाएगा। विभाग ने नए सिस्टम को लागू करने के लिए 14, 400 पीओएस मशीनों की भी व्यवस्था की है।
पंजाब में 14 हजार डिपो होल्डर हैं
इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलेगी। वहीं वितरण प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसी तरह फर्जी लाभार्थियों की निशानदेही करने में मदद मिलेगी। विभाग के पास रियल टाइम डाटा अपडेट रहेगा। राज्य में 14 हजार डिपो होल्डर हैं।
प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को पांच किलो गेहूं प्रति माह जारी किया जाता है। अगर परिवार (Punjab Latest News) में चार सदस्य हैं तो तीन महीने में 60 किलो गेहूं लाभार्थी परिवार को जारी किया जाता है। तीन महीने का गेहूं एक साथ दिया जाएगा। फिलहाल वर्तमान व्यवस्था के तहत लाभार्थी को राशन कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होता है। लेकिन स्मार्ट कार्ड आने के बाद राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।