Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: यूपी के इस जिले में लाखों लोगों ने नहीं कराई राशन कार्ड की E-KYC, जल्द करा लें... वरना कट सकता है नाम

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 03:27 PM (IST)

    सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने के लिए अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अभी भी 3 लाख 92 हजार 224 उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। यदि निर्धारित समय के अंदर ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो उन्हें नए साल से मुफ्त राशन योजना से वंचित रहना पड़ सकता है।

    Hero Image
    इटावा में तीन लाख लोगों ने राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी नहीं कराया है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, इटावा। सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन पाने के लिए अब ईकेवाईसी जरूरी होगा। ऐसा न करने पर राशन नहीं मिलेगा। इसके बाद भी जिले में 3 लाख 92 हजार 224 उपभोक्ताओं ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। इसके चलते इन्हें खाद्यान्न मिलने पर संकट आ जाएगा। हालांकि इसके लिए विभाग की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है, इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में अभी तक उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी नहीं कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के अंतर्गत तीन नगर पालिका व तीन नगर पंचायत सहित 692 गांव में 11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बनाए गए हैं। जिले में 3 लाख 92 हजार 224 राशन कार्ड के लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्धारित समय के अंदर लाभार्थियों की ओर से ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो उन्हें नए साल से मुफ्त राशन योजना से वंचित रहना पड़ सकता है।

    इस संबंध में सभी राशन डीलरों को लाभार्थियों की सूची मुहैया कराई गई है। जनपद में कुल राशन कार्ड धारकों के माध्यम से कुल 11,90,912 लाभार्थी राशन का लाभ लेते हैं। इनमें पात्र गृहस्थी के 10,48,911 व अंत्योदय के 1,42,001 उपभोक्ता शामिल हैं।

    खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को शासन से मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ लेना है तो उन्हें केवाईसी करानी होगी। इसके लिए शासन की तरफ से जिले भर में स्थापित कोटे की दुकानों पर पास मशीनों को मुहैया कराया गया है। अभी तक जिले के 65 प्रतिशत यानी कि 7,92,327 उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है। बचे हुए 3,92,224 उपभोक्ता बिना ई-केवाईसी के राशन ले रहे हैं। अब नए साल से ऐसे उपभोक्ताओं को राशन व्यवस्था से वंचित रहना पड़ सकता है।

    यह है स्थिति

    पात्र गृहस्थी राशनकार्ड 10,48,911
    अंत्योदय राशन कार्ड 1,42,001
    कुल राशनकार्ड 11,90,912

    जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराने वाले लाभार्थियों की सूची जिले के सभी राशन डीलरों को सौंपी गई है। उनसे कहा गया है कि समय से सभी की ई-केवाईसी कराएं अन्यथा उन्हें मुफ्त राशन योजना से वंचित होना पड़ सकता है।

    इसे भी पढ़ें- Ration Card: यूपी के इस जिले में सिर्फ 62 प्रतिशत कार्डों की हुई E-KYC, हजारों लोगों का कट सकता है नाम