Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: यूपी के इस जिले में सिर्फ 62 प्रतिशत कार्डों की हुई E-KYC, हजारों लोगों का कट सकता है नाम

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 04:38 PM (IST)

    Ration Card E-KYC उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में राशन कार्डों में दर्ज यूनिटों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। 31 दिसंबर तक 62 प्रतिशत यूनिटों का ही सत्यापन हो सका है। शेष 38% यूनिटों के राशन पर संकट मंडरा रहा है। विभाग अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद कर रहा है। अभी तक 15.21 लाख यूनिटों की ही ई-केवाईसी हो पाई है।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में सिर्फ 62 प्रतिशत कार्डों की हुई E-KYC

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। राशन कार्डों में दर्ज यूनिटों की ई-केवाइसी होना अनिवार्य है। इसके लिए 31 दिसंबर फिलहाल अंतिम तारीख है। जिसमें दो दिन शेष बचे हैं और अभी तक 62 प्रतिशत राशन कार्डों पर दर्ज यूनिट का ही सत्यापन हो सका है। यानी शेष रह गए 38 प्रतिशत यूनिट के राशन पर संकट मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम में हुई देरी के कारण करीब 9.32 लाख यूनिटों पर मंडरा रहे संकट से उबारने के लिए अब विभाग को अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद है।जिले के 6.04 लाख पात्र गृहस्थी, अंत्योदय राशन कार्डों पर दर्ज करीब 24.54 लाख यूनिट की ई-केवाइसी अनिवार्य कर दी गई है। करीब पांच माह से ई-केवाइसी की प्रक्रिया भी चल रही है। जिसमें अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 13 लाख 702 यूनिट की ई-केवाइसी पूरी हो चुकी है।

    जबकि शहरी क्षेत्र में दो लाख 21 हजार 69 यूनिट का सत्यापन उनके आधार से लिंक करने के साथ ही ईपाश पर हस्त चिह्न के माध्यम से पूरी हुई है। जिला पूर्ति विभाग की माने तो शहरी क्षेत्र में काम की प्रगति 64 प्रतिशत है। कुल मिलाकर जिले के 6.04 लाख राशन कार्डों में शामिल लगभग 24.54 लाख यूनिट में 15.21 लाख यूनिट की अभी तक ई-केवाइसी हो सकी है।

    शासन ने यूनिटों की ई-केवाइसी न हो पाने की दशा में उनका नाम कार्ड से हटाते हुए आवंटित राशन रोकने के आदेश दिए हैं। शेष बचे हुए दिनों में 9.32 लाख यूनिट की ई-केवाइसी हो पाना फिलहाल संभव नहीं है। ऐसे में ई-केवाइसी से वंचित यूनिट को राशन से वंचित होना पड़ सकता है।

    फिलहाल जिला पूर्ति विभाग अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद लगाते हुए फरवरी तक सत्यापन कराने को लेकर योजना बना रहा है। लेकिन अब तक शासन ने इस विषय पर कोई नया दिशा निर्देश जारी नहीं किया है। इससे ई-केवाइसी की तिथि बढ़ने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है।

    जिला पूर्ति अधिकारी, राजबहादुर सिंह ने बताया

    कम से कम 85 से 90 प्रतिशत यूनिट का सत्यापन होना जरूरी है। जिसमें अभी तक 62 प्रतिशत यूनिट का सत्यापन हुआ है। 31 दिसंबर अंतिम तिथि है, जिसके बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल नए निर्देश आने का इंतजार है। बिना लक्ष्य पूरा किए उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है।

    जिले में कुल राशन कार्ड

    जिले में राशन कार्ड -6.04 लाख

    अंत्योदय राशन कार्ड - 1.14 लाख

    पात्र गृहस्थी राशन कार्ड - 4.89 लाख

    राशन कार्डों पर दर्ज यूनिट 24.54 लाख

    ईकेवाईसी प्रगति -62 प्रतिशत

    इसे भी पढ़ें: यूपी के स्कूलों के लिए कैलेंडर जारी, साल में 119 दिन रहेगी बच्चों की छुट्टी; कब से शुरू होगा समर वेकेशन?