यूपी के स्कूलों के लिए कैलेंडर जारी, साल में 119 दिन रहेगी बच्चों की छुट्टी; कब से शुरू होगा समर वेकेशन?
यूपी के स्कूलों के लिए साल 2025 का कैलेंडर जारी हो गया है। इस साल बच्चों को 119 दिन की UP School Calendar 2025 छुट्टियां मिलेंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 30 जून तक रहेगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 कार्य दिवस में पूरी हो जाएंगी। इस दौरान 234 दिन पढ़ाई होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश नए वर्ष से बढ़ाया गया है। इन स्कूलों में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा। वर्ष 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया गया।
माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। अवकाश, ग्रीष्मावकाश और रविवार की कुल 119 छुटिट्यां होंगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से शुरू हो रहीं परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवस में होंगी। वहीं 234 दिन पढ़ाई होगी।
जारी किया गया पूरे साल का कैलेंडर
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के अवकाश का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया गया। पहले की ही तरह विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के विवेकाधीन तीन दिन का अवकाश रहेगा।
जिसकी सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी। महिला शिक्षकों को करवा चौथ का अवकाश दिया जाएगा। ऐसे ही क्षेत्र विशेष में हरि तालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी अथवा ललई छठ, जीउतिया व्रत अथवा अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली महिला शिक्षकों को प्रधानाचार्य उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर इनमें से कोई दो अवकाश देंगे।
राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महापुरुषों के साथ-साथ स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों एवं प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्म दिवस पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। रविवार या किसी अन्य अवकाश होने की स्थिति में उसके अगले दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
स्कूल-कॉलेज के पास मादक पदार्थों के खिलाफ चलाएं अभियान : मनोज कुमार
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्कूल, कालेज व छात्रावास के आस-पास अभियान चलाकर हाटस्पाट चिह्नित करते हुए मादक पदार्थों का सेवन व खरीद-बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार कार्रवाई के बाद दूसरे स्थान पर हाटस्पाट न बनने पाए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य सचिव ने सोमवार को राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एनकार्ड) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में कहा कि एनकार्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठकें भी नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए। सभी विभागों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित कराए जाएं ताकि समाज में नशे के विरुद्ध आमजन जागरूक रहें।
बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 हाटस्पाट चिह्नित किए गए थे, कार्रवाई के बाद अब 44 बचे हैं। इस दौरान कुल 607.11 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी तथा 231 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।
इसे भी पढ़ें: 'CM आवास के नीचे भी शिवलिंग' सपा प्रमुख के बयान पर साक्षी महाराज का पटलवार; बोले- गेंद अखिलेश के पाले में...
इसे भी पढ़ें: बरेली में तालाब पर अतिक्रमण कर बनाई मस्जिद, SDM की चेतावनी के बाद खुद तोड़ा निर्माण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।