Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशनकार्ड धारकों के लिए योगी सरकार का बड़ा एलान, अब गेहूं-चावल के साथ मुफ्त मिलेंगे 2 और पोषक अनाज

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:22 AM (IST)

    Free Ration Scheme अगले महीने कानपुर के राशन कार्ड धारकों को ज्वार और बाजरा भी मिलेगा। अंत्योदय कार्ड पर बाजरा और पात्र गृहस्थी कार्ड पर ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही चावल और गेहूं भी मिलेगा। जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है।

    Hero Image
    राशन कार्ड धारकों को अगले माह ज्वार व बाजरा भी मिलेगा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अगले माह होने वाले वितरण में राशन कार्ड धारकों को मोटे अनाज में ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड पर बाजरा मिलेगा, पात्र गृहस्थी कार्ड पर ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही चावल व गेहूं भी मिलेगा।  जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। इनमें अंत्योदय राशन कार्डों की संख्या 63148 है। पात्र गृहस्थी कार्ड 731391 हैं। इनको 1383 दुकानों से राशन मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है। उनको चावल व गेंहू मिलता है। अगले माह जनवरी में उनको ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 2.30 किलोग्राम गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल व एक किलोग्राम ज्वार दिया जाएगा।

    जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनवरी में यह वितरण किया जाएगा। किसी कार्डधारक को अगर राशन मिलने में कोई समस्या आ रही है तो वह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकता है। राशन वितरण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

    राशन की घटतौली पर भड़के ग्रामीण, दुकान का वीडियो प्रचलित

    वहीं कन्नौज जिले में राशन की घटतौली को लेकर ग्रामीण भड़क गए। तहसील पहुंचकर नाराजगी जताई। एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। दुकान पर राशन वितरण करते समय घटतौली का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा। अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हसेरन ब्लाक की ग्राम पंचायत ऐराहो में राशन दुकानदार के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

    ग्रामीण रामनरेश, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, राजकिशोर, सुधीश कुमार, राधाकिशन, विपुल समेत कई ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार वितरण के समय अभद्रता करते हैं। तौल करने के बाद बोरी को कांटा से नीचे उतार कर रख देते और प्रत्येक ग्रामीण की बोरी से दो किलो राशन निकाल लेते हैं। विरोध करने पर दुकानदार अभद्रता करते और दुकान पर होने वाले खर्च की बात कहते हैं।

    ग्रामीणों ने एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक से शिकायत दर्ज कराई और बताया कि घटतौली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित भी हो रहा है। पूर्ति निरीक्षक अंकित अग्रवाल ने बताया कि जांच कराई जाएगी। वीडियो भी मिल गया है। साक्ष्यों के आधार पर दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: ACP मोहसिन खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, IIT छात्रा ने दर्ज कराया एक और मुकदमा; लगाए गंभीर आरोप