Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के फैन ने सिद्धू का 5911 ट्रैक्टर उनके पिता को किया गिफ्ट
पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के फैन ने सिद्धू का 5911 ट्रैक्टर उनके पिता को गिफ्ट किया। युवक का सपना था कि वह ट्रैक्टर की सीट पर मूसेवाला को बैठाएगा। सिद्धू के इस दुनिया में नहीं रहने के कारण सिद्धू के पिता बलकौर सिंह को इस ट्रैक्टर को दिखाने आए हैं।

पंजाब, चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला से प्यार करने वाले युवाओं में आज भी सिद्धू के लिए प्यार बरकरार है।न्यूजीलैंड के पीआर युवक ने अपने पिता को 5911 का ट्रैक्टर गिफ्ट किया और माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनका बेटा मूसेवाला का ट्रैक्टर लेकर घर पहुंचा। लेकिन इस युवक का सपना था कि सिद्धू पहले इस ट्रैक्टर पर बैठेगा, लेकिन बदकिस्मती से सिद्धू के इस दुनिया में नहीं रहने के कारण सिद्धू के पिता बलकौर सिंह को इस ट्रैक्टर को दिखाने आए हैं।
Amritsar: गुरु बाजार की एक दुकान में घुसे लुटेरे, दो मिनट में पिस्तौल के बल 15 लाख का लूटा सोना
मानसा शहर के एक न्यूजीलैंड पीआर युवक ने न्यूजीलैंड में रहते हुए पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के ट्रैक्टर 5911 के साथ ट्रैक्टर तैयार किया था। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई और अब जब यह युवक पंजाब में अपने घर आया, तो वह 5911 लेकर आया।
ट्रैक्टर अपने पिता को गिफ्ट किया है, जिसके बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। युवा अमृतपाल सिद्धू के पिता गुरप्रीत सिद्धू ने कहा कि मेरा बेटा न्यूजीलैंड का पीआर है और वह सिद्धू मूसेवाला का फैन था।
इसलिए उसने सिद्धू मूसेवाला के 5911 ट्रैक्टर से एक ट्रैक्टर तैयार कर मुझे गिफ्ट किया, जिससे मैं बहुत खुश हुआ। और हमें बताया भी नहीं गया और कहा कि थार गाड़ी लेकर आएगा लेकिन वह 5911 को घर ले आया। युवक की मां मनजीत कौर ने कहा कि उनका बेटा सिद्धू मूसेवाला का फैन है और उसका सपना था।
Chandigarh: कार चोरी में कांस्टेबल सहित चार गिरफ्तार, फर्जी नंबर लगाकर करते थे इस्तेमाल
सिद्धू पहले मूसेवाला को इस ट्रैक्टर की सीट पर बिठाए लेकिन दुर्भाग्य से वह इस दुनिया में नहीं रहा जिसके कारण अब सिद्धू के इस ट्रैक्टर पर सबसे पहला हक पिता बलकूर सिंह हैं। ट्रैक्टर को देखकर सिद्धू के पिता भी काफी खुश हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।