Amritsar: गुरु बाजार की एक दुकान में घुसे लुटेरे, दो मिनट में पिस्तौल के बल 15 लाख का लूटा सोना
पंजाब के अमृतसर के गुरु बाजार में एक दुकान में लुटेरों ने घुसकर 15 लाख का सोना लूट लिया। दो मिनट में पिस्तौल के बल पर लाखों का सोना लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जासं, अमृतसर: उत्तर भारत की सबसे बड़ी सोने की मंडी गुरु बाजार में शुक्रवार सुबह पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने एक दुकान से 15 लाख रुपये का सोना दो मिनट में ही लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपितों ने दुकान पर काम कर रहे दो कारीगरों से हाथापाई भी की। फिर लूटपाट कर आरोपित फरार हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडीसीपी महताब सिंह गिल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी गई थी।
Patna Sahib के लिए स्पाइसजेट ने फिर से शुरू की उड़ान, धुंध के कारण कई दिनों से थी रद्द
आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। सुल्तानविंड रोड पर रहने वाले लव धुन्ना ने बताया कि उनकी गुरु बाजार स्थित गुरु का महल गुरुद्वारा के पास गहने बनाने की दुकान है। उनकी दुकान मार्केट की दूसरी मंजिल पर है और दो कारीगर उनके पास काम करते हैं। दोनों कारीगर सुबह सात बजे दुकान खोलकर गहने बनाने का काम करना शुरू कर देते हैं। शुक्रवार सुबह दोनों कारीगर दुकान में काम कर रहे थे। देखते ही देखते पहले एक फिर दूसरा युवक दुकान के भीतर घुस आया।
आरोपितों ने वहां रखा सोना उठाना शुरू कर दिया। जब उनके मुलाजिमों ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने डब से पिस्तौल निकाल ली और दूसरे लुटेरे ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने एक कारीगर को गन प्वाइंट पर ले लिया और जान से मारने की धमकियां दी। पिस्तौल के सामने दोनों कारीगरों ने विरोध करना बंद कर दिया। मात्र दो मिनट के भीतर लुटेरे वहां से तीन सौ ग्राम (15 लाख रुपये) सोना लेकर फरार हो गए।
मालिक ने कहा, किसी भेदी का हो सकता है लूट में हाथ
लव धुन्ना ने बताया कि उनकी दुकान दूसरी मंजिल पर है। भेदी को पता है कि दुकान सुबह खुल जाती है और वहां सोना और गहने पड़े रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि आरोपित आधा घंटा तक गुरु बाजार में घूमते रहे और मौका मिलते ही दुकान के भीतर घुस गए।
लूट के बाद तुरंत कारीगरों ने मालिक को दी जानकारी
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दोनों लुटेरे सुबह 8.12 बजे दुकान में घुसे और 8.14 पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद दोनों कारीगर काफी सहम चुके थे। उनके जाने के दो मिनट के भीतर कारीगरों ने मालिक लव धुन्ना को घटना की जानकारी दी।
आसपास छिपने का शक
मालिक लव धुन्ना को पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी। आशंका जताई है कि लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद बाजार के ही किसी आसपास अपने किसी सुरक्षित ठिकाने पर छिपे होंगे।
बढ़ता अपराध
-शुक्रवार सुबह के समय दुकान पर काम कर रहे थे दो कारीगर
-दो युवक सोना उठाने लगे तो कारीगरों ने किया विरोध
-लुटेरों ने एक कारीगर से की मारपीट, दूसरे पर तानी पिस्तौल
-सीसीटीवी में कैद हुए आरोपित, पुलिस ने अब तलाश शुरू की
Amritsar News: बंद कमरे में अंगीठी रख सो गए दो सिक्योरिटी गार्ड, गैस चढ़ने से मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।