Patna Sahib के लिए स्पाइसजेट ने फिर से शुरू की उड़ान, धुंध के कारण कई दिनों से थी रद्द
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्म स्थली पटना साहिब के लिए स्पाइस जेट कंपनी की ओर से श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरु कर दी है। जिस तहत शुक्रवार को विमान ने अपनी उड़ान भरी। हालांकि इस रूट पर पहले भी विमान उड़ान भरता था।

अमृतसर, हरीश शर्मा : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्म स्थली पटना साहिब के लिए स्पाइस जेट कंपनी की ओर से श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरु कर दी है। जिस तहत शुक्रवार को विमान ने अपनी उड़ान भरी। हालांकि इस रूट पर पहले भी विमान उड़ान भरता था। मगर पिछले कुछ समय से गहरी धुंध रहने के कारण एयरलाइन कंपनी की ओर से इसे रद्द किया हुआ था।
जिस कारण पटना साहिब जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में सिख संगत की भी मांग थी कि पटना साहिब के लिए उड़ान को फिर से शुरु किया जाए। जिसके मद्देनजर एयरलाइन कंपनी की ओर से उड़ान शुरु कर दी है।
अमृतसर से 12.55 पर विमान ने भरी उड़ान
अमृतसर से यह विमान रोजाना दोपहर 12:55 बजे उड़ान भरेगी। 2:40 घंटे के सफर के बाद दोपहर 3:35 बजे यह फ्लाइट पटना साहिब पहुंच जाएगी। पटना से यह फ्लाइट रोजाना शाम 4:10 बजे उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट का सफर 2:35 मिनट रहने वाला है और शाम 6.45 बजे यह फ्लाइट अमृतसर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा करेगी।
पौने तीन साल बाद शुरू हुआ जयपुर की डायरेक्ट फ्लाइट
कोरोना काल के आखिरकार पौने तीन साल के बाद स्पाइस जेट एयरलाइन कंपनी की ओर से अमृतसर-जयपुर और जयपुर-अमृतसर के सीधी उड़ान शुरु कर दी। इस तहत शुक्रवार दोपहर 12.25 पर जयपुर से उड़ान भरकर विमान अमृतसर पहुंचा। इस उड़ान को शुरु किए जाने की घोषणा करीब 12 दिन पहले कर दी गई थी। जिस तहत घोषणा के बाद से कंपनी की ओर से बुकिंग भी शुरु कर दी थी। इस विमान की सीट कैपेसिटी करीब 125 यात्रियों की है। सीधी उड़ान शुरु हो जाने पर अब दोनों शहरों के बीट पर्यटकों को काफी ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि घूमने-फिरने के मकसद से दोनों ही शहर भारत के नक्शे पर पर्यटन स्थल के तौर पर जाने जाते है। अब नई उड़ान के शुरु हो जाने से जयपुर के लिए संपंर्क और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
आठ घंटे का सफर डेढ़ घंटे में होगा पूरा
स्पाइस जेट की सीधी उड़ान शुरु होने पर अमृतसर से जयपुर का आठ घंटे का सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। क्योंकि इससे पहले विस्तारा और इंडीगो कंपनी के विमान इस रूट पर उड़ान भरते है। जोकि वाया दिल्ली होकर जाते है। जिस कारण सफर को करीब आठ घंटे का समय लगता है। वहीं जहां इस सीधी फ्लाइट में टिकट भी पांच से छह हजार रुपये में मिल जाती है। वहीं वाया दिल्ली जाने पर टिकट भी आठ से दस हजार रुपये में मिलती है। बता दें कि जयपुर से इस विमान ने सुबह 10:55 बजे उड़ान भरी और डेढ़ घंटे के सफर के बाद यह विमान दोपहर 12:25 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसी तरह अमृतसर से विमान ने शाम 7:05 बजे उड़ान भरी और रात 8:35 बजे यह विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।