Punjab News: दिवाली पर फायर ब्रिगेड का सुरक्षा प्लान तैयार, पुलिस कमिश्नर से लोगों से मांगा सहयोग; कहा- संदिग्ध लोगों की दें सूचना
Punjab Latest News दिवाली (Diwali 2023) पर सुरक्षा के चलते कमिश्नरेट पुलिस और दमकल विभाग की टीमें चौकस हो चुकी है। शहर में दिवाली पर चलने वाले पटाखों की वजह से कई बार हादसे हुए हैं और इससे निपटने के लिए दमकल विभाग ने चार सब स्टेशन पर 90 मुलाजिमों को आग से लड़ने के लिए खड़ा कर दिया है।

हर्ष कुमार, चंडीगढ़। शहर में दिवाली पर चलने वाले पटाखों की वजह से कई बार हादसे हुए हैं और इससे निपटने के लिए दमकल विभाग ने चार सब स्टेशन पर 90 मुलाजिमों को आग से लड़ने के लिए खड़ा कर दिया है।
दमकल विभाग के चार सब स्टेशन जेल चौक, सोढल चौक, जालंधर कैंट, दमोरिया पुल पर 90 कर्मचारी मौजूद रहेंगे। दिवाली की रात इन सब स्टेशनों के अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां मॉडल टाउन, मक़सूदा चौक, श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), लेदर कांप्लेक्स में तैनात रहेंगी। इन गाड़ियों में तीन फायरमैन के साथ एक ड्राइवर मौजूद रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में बचाव हो सके।
पुलिस और दमकल विभाग की टीमें चौकस
वहीं दिवाली पर सुरक्षा के चलते कमिश्नरेट पुलिस और दमकल विभाग की टीमें चौकस हो चुकी है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने शहर में कुल 56 जगह संवेदनशील नाकों सिटी रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,बीएमसी चौक, भगवान वाल्मिकी चौक, शहर के एंट्री पॉइंट, श्री देवी तालाब मंदिर, सोढल मंदिर, सुच्ची पिंड पर 300 के करीब पुलिस मुलाजिम तैनात किए हैं, जिनमें से 26 नाके थाना पुलिस लगाएगी और 25 नाके ट्रैफिक पुलिस लगाएगी। इन सभी नाकों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों की नजर रहेगी ताकि शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए।
यह भी पढ़ें- Faridkot News: बिना लाईसेंस पटाखों की बिक्री करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा
शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा बैन मौजूद रहेगी ताकि कोई शरारती तत्व वारदात को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में हों तो वह कैमरे में कैद हो जाएं इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस लाइन मार बैठे अधिकारी हर समय करेंगे ताकि वह त्योहारी सीजन के चलते सभी लोगों पर नजर रख सके।
संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को करे सूचित

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आस पास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आता है तो डरने की आवश्यकता नहीं है। उसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाने में दे उनका नाम गुप्त रखा जाएगा, जिससे किसी प्रकार का कोई माहौल ना खराब हो सके।
दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर समय रहेगी तैयार
शहर के सब स्टेशन के अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां शहर के अति व्यस्त इलाकों जहां ज्यादा भीड़ रहती है और जहां उन्हें पहुंचने में देरी लग सकती है, वहां छोटी गाड़ियां हर समय मौजूद रहेंगी ताकि बड़ी गाड़ी जहां नहीं पहुंच पाती वह समय से पहले वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके। दमकल विभाग के अधिकारी और हर गाड़ी में शिफ्टों को भूलकर हर घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।