Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridkot News: बिना लाईसेंस पटाखों की बिक्री करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    By Jatinder KumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 08:45 PM (IST)

    पुलिस प्रशासन ने जिले में पटाखे की बिक्री के संबंध में कार्रवाई करते हुए तीन पटाखे विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने डीसी द्वारा जारी किए गए आदेशों के उल्लंघन करने के आरोप में तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें प्रशासन ने जिले में पटाखों की बिक्री के अस्थायी लाईसेंस जारी किए थे वहीं पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निश्चित किए हैं।

    Hero Image
    फरीदकोट में बिना लाईसेंस पटाखों की बिक्री करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Police Action On Firecrackers Seller In Faridkot: पुलिस प्रशासन ने शहर में पटाखे की बिक्री के संबंध में डीसी द्वारा जारी किए गए आदेशों के उल्लंघन करने के आरोप में तीन पटाखे विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में पटाखों की बिक्री के जहां अस्थायी लाईसेंस जारी किए गए थे, वहीं पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निश्चित किए गए हैं। ताकि भीड़ भरे बाजारों में पटाखों की बिक्री न हो और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना लाइसेंस के बेच रहे थे पटाखे

    वहीं कुछ व्यक्तियों द्वारा बाजार में पटाखों की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। एएसआई जसवंत राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर रोड पर दो व्यक्ति बिना लाईसेंस के पटाखों की बिक्री कर रहे हैं।

    जिसके चलते उनके द्वारा उक्त आरोपितों सुनील कुमार पुत्र महिंदर पाल वासी पुरी कालोनी तथा दलजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी फिरोजपुर रोड पर सतविंदर पाल उर्फ लेख राज पुत्र कपूर चंद वासी संजय नगर बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहा है। जिसके चलते उसके खिलाफ डीसी के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें- दिवाली के अवसर पर CM मान ने दिया तोहफा, पुलिस विभाग में 1450 नए पदों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया शुरु