पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए अब तक 285 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी, इस हिसाब से बांटा जा रहा मुआवजा
पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक 285 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है। आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में बाढ़ के खतरे की रिपोर्टे मिलते ही 33.50 करोड़ रुपए अग्रिम राहत के तौर पर जारी कर दिए गए थे। इसके बाद समय-समय पर प्रभावित जिलों और कुछ विभागों को राहत राशि जारी होती रही है।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Punjab Flood News पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि 31 अगस्त तक सभी 23 जिलों को बाढ़ के नुकसान की पूर्ति के लिए 285.32 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को पहले ही हिदायतें जारी की जा चुकी हैं कि राहत राशि हकदार लोगों को पूरी पारदर्शिता और परेशान रहित वितरित की जाए। इसके अलावा, मुआवजा देने संबंधी कोई सिफारिश या प्रभावशाली लोगों का पक्ष न लिया जाए और सिर्फ सही व्यक्ति को मेरिट के आधार पर मुआवजा दिया जाए।
जिम्पा ने कहा कि जुलाई महीने में बाढ़ के खतरे की रिपोर्टे मिलते ही 33.50 करोड़ रुपए अग्रिम राहत के तौर पर जारी कर दिए गए थे। इसके बाद समय-समय पर प्रभावित जिलों और कुछ विभागों को राहत राशि जारी होती रही है। धान की खराब हुई पनीरी के लिए किसानों को राहत राशि स्वरूप देने के लिए 21 अगस्त को 186 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जारी की।
यह पहली बार है जब कोई सरकार धान की खराब हुई पनीरी के लिए प्रति एकड़ 6800 रुपए मुआवजा राशि दे रही है। इसके अलावा मानवीय जानों, पशुओं और घरों के नुकसान के लिए भी राहत राशि दी जा रही है।
किस जिले को कितनी राशि मिली?
आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गिरदावरी रिपोर्टों के हिसाब से राहत राशि प्रभावित लोगों को बांट रहे हैं। पटियाला को 76.15 करोड़ रुपए, अमृतसर को 5.23 करोड़ रुपए, फिरोजपुर को 25.59 करोड़ रुपए, फाजिल्का को 10.27 करोड़ रुपए, फतेहगढ़ साहिब को 4.74 करोड़ रुपए, गुरदासपुर को 8.34 करोड़ रुपए, होशियारपुर को 4.50 करोड़ रुपए, जालंधर को 11.08 करोड़ रुपए और कपूरथला को 2.50 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।
इसी तरह, रूपनगर को 10.83 करोड़ रुपए, संगरूर को 31.48 करोड़ रुपए, लुधियाना को 5.31 करोड़ रुपए, मोगा को 5.49 करोड़ रुपए, मानसा को 15.92 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब को 2 करोड़ रुपए, मोहाली को 7.48 करोड़ रुपए, शहीद भगत सिंह नगर को 3.40 करोड़ रुपए और तरन तारन को 28.52 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। जबकि बठिंडा, बरनाला, मालेरकोटला और फरीदकोट जिलों को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, जल सप्लाई और सेनिटेशन और स्कूल शिक्षा विभागों को भी 20.50 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।