डेरा बाबा नानक के सीमावर्ती गांव में मिली हेरोइन, अमृतसर की टीम ने खेतों में दबे 15 पैकेट किए बरामद
डेरा बाबा नानक के अधीन आते सीमावर्ती से सटे गांव हरुवाल के खेतों में काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने खेतों में दबे 15 पैकेट हेरोइन बरामद करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान नरिंदर सिंह उर्फ निंदा पुत्र कुलविंदर सिंह जोधा सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव हरुवाल और हरपिंदर सिंह उर्फ पिंदा पुत्र त्रिलोक सिंह तीनों निवासी हरुवाल के तौर पर हुई है।

डेरा बाबा नानक, संवाद सहयोगी। पुलिस स्टेशन डेरा बाबा नानक के अधीन आते सीमावर्ती से सटे गांव हरुवाल के खेतों में काउंटर इंटेलिजेंस (Counter Intelligence) अमृतसर की टीम ने खेतों में दबे 15 पैकेट हेरोइन बरामद (15 Packet Heroin Recovered) करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान नरिंदर सिंह उर्फ निंदा पुत्र कुलविंदर सिंह, जोधा सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव हरुवाल और हरपिंदर सिंह उर्फ पिंदा पुत्र त्रिलोक सिंह तीनों निवासी हरुवाल (डेरा बाबा नानक) के तौर पर हुई है।
अमृतसर के काउंटर इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इस ऑपरेशन की अध्यक्षता कर रहे काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के इंस्पेक्टर इंद्रप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने टीम सहित भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गांव हरुवाल के खेतों में चैक के दौरान 15 पैकेट हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपितों ने बताया कि दो दिन पहले ही ड्रोन के माध्यम से यह हेरोइन भारतीय क्षेत्र में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए उनकी टीम प्रत्यनशील है।
बाते दिनों 6 किलो हेरोइन की थी बरामद
गौरतलब है कि पिछले दिनों काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर द्वारा बीओपी कमालपुर जट्टां के पास बैटरी में से 6 किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की थी। काबिले जिक्र है कि बीएसएफ गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 27 बटालियन के एरिए में दो बार काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा हेरोइन बरामद करके बीएसएफ पर सवालिया चिन्ह लगा दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।