Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Heroin Found: फिर सामने आई पाक की नापाक हरकत, ड्रोन ने गिराई पांच हेरोइन भरी बोतलें; BSF का सर्च जारी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 08:37 AM (IST)

    Amritsar Heroein Found एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव रनियां में सर्च अभियान के दौरान हेरोइन बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आए ड्रोन ने पांच बोतलें इस ओर फेंकी और लौट गया। इन बोतलों में दो किलो 630 ग्राम हेरोइन निकली। बल की ओर से पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया है।

    Hero Image
    फिर सामने आई पाक की नापाक हरकत, ड्रोन ने गिराई पांच हेरोइन भरी बोतलें; BSF का सर्च जारी

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। पंजाब नशे से बाहर भी आना चाहे तो पाकिस्तान ऐसा होने नहीं देगा, लगातार नशे की खेप भेज-भेज कर पाक की अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर (Amritsar) सेक्टर के गांव रनियां में सर्च अभियान के दौरान हेरोइन बरामद (Heroin Found in Amritsar) की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan)से आए ड्रोन ने पांच बोतलें इस ओर फेंकी और लौट गया (Drone Throw Five Bottle of Heroin)। इन बोतलों में दो किलो 630 ग्राम हेरोइन निकली। बल की ओर से पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें