चुनाव आयोग करवाएगा पंजाब चुनाव क्विज-2025, लैपटॉप और टैबलेट समेत जीत सकते हैं कई उपहार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
पंजाब चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पंजाब चुनाव क्विज-2025 का आयोजन करेगा। यह क्विज पंजाब के मतदाताओं में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। क्विज में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर 2024 से ही शुरूहै। इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी तक रजिस्टर कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्य चुनाव दफ्तर, पंजाब द्वारा 25 जनवरी, 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके ‘पंजाब चुनाव क्विज- 2025’ शीर्षक में राज्य-स्तरीय क्विज मुकाबला करवाने का एलान किया गया है।
इस पहल उद्देश्य पंजाब के मौजूदा और भविष्य में वोटर के तौर पर रजिस्टर होने वाले युवाओं को शामिल कर उनमें चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव गतिविधियों प्रति जागरूकता पैदा करना है।
इस वजह हो रहा क्विज का आयोजन
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि यह क्विज पंजाब के लोगों में चुनाव प्रक्रियाओं संबंधित अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और उनकी अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करने की तरफ एक कदम है।
यह भी पढ़ें- Punjab Weather Update: पंजाब में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, कोल्ड वेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उन्होंने बताया कि पंजाब चुनाव क्विज-2025 दो पड़ावों में करवाया जाएगा। पहले पड़ाव के तहत जिला स्तर के विजेताओं के चुनाव के लिए ऑनलाइन क्विज मुकाबला होगा। वहीं, दूसरे पड़ाव के तहत 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में एक ऑफलाइन फाइनल मुकाबला करवाया जाएगा। जहां 23 जिला स्तरीय विजेताओं का मुकाबला होगा।
लैपटॉप और टैबलेट समेत मिलेंगे ये उपहार
राष्ट्रीय वोटर दिवस को मनाने के लिए लुधियाना में 25 जनवरी, 2025 को होने वाले मुख्य समागम से पहले करवाया जाने वाला यह इवेंट उपयुक्त माहौल तैयार करेगा। इस मुकाबले के प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए सूबा-स्तरीय विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम जैसे कि लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट वॉच और जिला स्तरीय विजेताओं को स्मार्टफोन जीतने का मौका मिलेगा।
यह इनाम बांटने का उद्देश्य इस मुकाबले में अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करना और प्रतियोगियों के ज्ञान और उत्साह को मान्यता देना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी तक रजिस्टर कर सकेंगे।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील
लोकतंत्र में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित बनाने के साथ लोगों को वोट डालने की महत्ता बारे जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य चुनाव अफसर पंजाब द्वारा 15वें राष्ट्रीय वोटर दिवस को लेकर पंजाब चुनाव क्विज-2025 करवाई जा रही है। रूपनगर जिले के डीसी हिमांशू जैन ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू की गई हैं , जो 17 जनवरी तक जारी रहेगी । मुकाबला 19 जनवरी को तथा ऑफलाइन 24 जनवरी को लुधियाना में करवाया जाएगा।
पहले पड़ाव के दौरान 19 जनवरी को ऑनलाइन जिला स्तरीय मुकाबले करवाए जाने हैं, जिनके विजेताओं का चयन करने के बाद दूसरा और अंतिम पड़ाव में ऑफलाइन मुकाबला 24 जनवरी करवाया जाएगा, जो 23 जिलों के बीच होगा। उन्होंने भाग लेने की इच्छा रखने वालों को 17 जनवरी तक अपनी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने की जहां अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।