Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के शिक्षा मंत्री को वाटर कैनन से लगी चोट, धीमी चावल लिफ्टिंग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 06:34 PM (IST)

    पंजाब (Punjab News) में धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। आप नेताओं ने आज चंडीगढ़ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पगड़ी उतर गई और उन्हें हल्की चोट भी लगी।

    Hero Image
    पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को प्रदर्शन के दौरान लगी चोट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के गोदाम में चावल की धीमी लिफ्टिंग होने के कारण आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों व कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर 37 चंडीगढ़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

    शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस हुए चोटिल

    आप नेता भाजपा के कार्यालय को घेरना चाहते थे लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पगड़ी उतर गई व उन्हें हल्की चोट भी लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: धान और किसान... सड़क पर, सरकार के दावों की खुली पोल; मंडियों का हाल बेहाल

    जिसकी वजह से वह सड़क पर ही बैठ गए और थोड़ी देर तक अचेत अवस्था में रहे। बाद में पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, तरुणजीत सिंह सौंध, हरजोत बैंस आदि कैबिनेट मंत्रियों को हिरासत में ले लिया।

    धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर आप-भाजपा आमने-सामने

    बता दें कि धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर के आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर पिछले कई दिनों से चल रहा है।

    आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा गोदाम से चावल नहीं उठाए जाने के कारण नए आ रहे धन को रखने के लिए जगह नहीं है। जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी धान खरीद के इंतजाम नहीं कर पाई।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बच्ची सहित 3 लोगों को रौंदा; तीनों की मौत

    क्या है पूरा मामला?

    धान की खरीद और लिफ्टिंग की जिम्मेदारी सत्ताधारी पार्टी की होती है। आम आदमी पार्टी में चावल की लिफ्टिंग धीमी होने को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के घेराव की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर आप नेताओं को भाजपा दफ्तर से पहले ही घेर लिया।

    कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने बैरीगेट्स को तोड़ने की कोशिश की। मंत्रियों के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया। पानी की बौछार के बीच कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस की न सिर्फ पगड़ी उतर गई। बल्कि उन्हें हल्की चोट भी आई। जिसके कारण हुआ थोड़े समय के लिए ऐसा असहज हो गए। पुलिस ने बाद में कैबिनेट मंत्रियों समेत आप नेताओं को हिरासत में ले लिया।

    यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन के दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार; एक ने की थी AAP नेता की हत्या