Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बच्ची सहित 3 लोगों को रौंदा; तीनों की मौत

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 04:44 PM (IST)

    पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप पर खड़ी दो महिलाओं और एक बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिलाओं को टक्कर मारने के बाद दुकान से टकरा कर पलट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    हादसे के बाद दुकान से टकराकर पलटी कार। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर के थाना बहरामपुर के तहत आते गांव रायपुर के बाठां वाला मोड़ पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप पर खड़ी दो महिलाओं और एक बच्ची को टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में बच्ची सहित दोनों महिलाओं की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिलाओं को टक्कर मारने के बाद दुकान से टकरा कर पलट गई। थाना बहरामपुर की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिए हैं।

    तीनों को कुचलते हुए दुकान से टकराया वाहन

    निजी स्कूल में अध्यापक मधु शर्मा निवासी ईसापुर अपनी स्कूटरी पर स्कूल जा रही थी। वह सड़क पार करने के लिए बस स्टाप के पास खड़ी थी। इसके अलावा कृष्णा कुमारी अपनी पौत्री राबिका के साथ बस स्टाप पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार तीनों को कुचलते हुए दुकान से जा टकराई।

    यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: धान और किसान... सड़क पर, सरकार के दावों की खुली पोल; मंडियों का हाल बेहाल

    हादसे में मधु शर्मा और कृष्णा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ साल की राबिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

    पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव

    एसएचओ ओंकार सिंह ने बताया कि हादसे का पता चलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस कार के दस्तावेजों के आधार पर चालक की पहचान का प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: धान और किसान... सड़क पर, सरकार के दावों की खुली पोल; मंडियों का हाल बेहाल