Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन के दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार; एक ने की थी AAP नेता की हत्या

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:01 AM (IST)

    पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर लखनऊ के इंदिरा नगर से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर लखनऊ में अपने विदेशी हैंडलरों की तरफ से दिए गए किराये के मकान में रह रहे थे। आरोपितों की पहचान बिक्रमजीत उर्फ विक्की गांव सांधरा के रहने वाले पंजाब सिंह के रूप में हुई है।

    Hero Image
    गिरफ्तार तिहरे हत्याकांड का आरोपी पंजाब सिंह व एक अन्य

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़-लखनऊ। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ज्वाइंट आपरेशन में लखनऊ के इंदिरा नगर से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर पंजाब में विभिन्न मामलों में वांछित थे। आरोपितों की पहचान तरनतारन के गांव सुर सिंह के रहने वाले बिक्रमजीत उर्फ विक्की व इसी जिले के गांव सांधरा के रहने वाले पंजाब सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की हुई थी हत्या

    डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों शूटर लखनऊ में अपने विदेशी हैंडलरों की तरफ से दिए गए किराये के मकान में रह रहे थे और उन्हीं के इशारे पर वारदातें करते थे।

    डीजीपी ने बताया कि आरोपित विक्की ने 1 मार्च 2024 में तरनतारन जिले में गोइंदवाल साहिब रेलवे क्रासिंग के पास आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    वह छह माह से फरार चल रहा था। पंजाब सिंह भी सितंबर 2024 में फिरोजपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित था।

    तिहरे हत्याकांड का आरोपी है पंजाब सिंह

    तीन सितंबर 2024 को दोपहर 12:50 बजे जब दिलदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर, अकाशदीप और हरप्रीत उर्फ जौंटी फिरोजपुर के गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब के निकट कार से जा रहे थे, तब 6 अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

    इस घटना में दिलदीप सिंह, उसका भाई अकाशदीप सिंह और उसकी बहन जसप्रीत कौर की मौत हो गई थी। दो अन्य अनमोलप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह घायल हो गए।

    इस तिहरे हत्याकांड में शामिल छह आरोपितों को घटना के सात दिन के भीतर ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपित पंजाब सिंह फरार था।

    दोनों शूटरो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

    डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपित विक्की पर हत्या, डकैती और एनडीपीएस एक्ट सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    पंजाब सिंह के खिलाफ हत्या, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और दुष्कर्म से संबंधित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों से अपराधों में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Air Pollution: घरों में पंखों की धूल स्वास्थ्य के लिए अधिक खतरनाक, एहतियात न बरतने पर हो सकती है एलर्जी

    आरोपितों से पिस्टल, छह कारतूस व कार बरामद

    लखनऊ के एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई है। आरोपितों के पास से पिस्टल, छह कारतूस, एक लग्जरी कार कार (पीबी-60 डी 0036) बरामद की गई है। लखनऊ पुलिस जानकारी जुटा रही है कि इंदिरानगर में इन दोनों अपराधियों को किसने शरण दी थी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में मिड-डे मील के कर्मचारियों को मिलेगा 16 लाख तक का बीमा, दीवाली के मौके पर मान सरकार का एलान