Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में मिड-डे मील के कर्मचारियों को मिलेगा 16 लाख तक का बीमा, दीवाली के मौके पर मान सरकार का एलान

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 05:10 PM (IST)

    पंजाब सरकार (Punjab News) ने मिड-डे मील कुक और हेल्परों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब उन्हें केनरा बैंक के साथ हुए समझौते के तहत मुफ्त बीमा मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट सब-कमेटी ने उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की सिफारिश की है। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 16 लाख रुपये तक बीमा कवरेज मिलेगा।

    Hero Image
    मिड-डे मील वर्करों को मिलेगी मुफ्त बीमा। प्रतिकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। वित्त, योजना और आबकारी मंत्री हरपाल चीमा ने सोमवार को घोषणा की कि पंजाब मिड-डे मील सोसायटी ने केनरा बैंक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत मिड-डे मील कुक और हेल्परों का मुफ्त बीमा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब-कमेटी ने मिड-डे मील कुकों का वेतन 600 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को एक अर्ध-सरकारी पत्र भी लिखा है।

    16 लाख तक बीमा कवरेज

    मिड-डे मील कुक्स यूनियन पंजाब (बीएमएस) के साथ यहां उनके कार्यालय में हुई बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि केनरा बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने वाले सभी मिड-डे मील कुकों और हेल्परों को इस बीमा योजना के तहत शामिल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- धनतेरस के मौके पर 80 हजार पार पहुंचा सोना, फिर भी लोगों में उत्साह बरकरार; सोने की चमचमाहट से गुलजार हुए बाजार

    इस योजना में दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 16 लाख रुपये, प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 1 लाख रुपये और दुर्घटना में जीवनसाथी की मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये की बीमा कवरेज शामिल है।

    शिक्षा विभाग के अधिकारी भी केंद्र से करेंगे पैरवी

    यूनियन नेताओं द्वारा वेतन से संबंधित मुद्दे बाबत वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने उन्हें बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए सिफारिश पत्र के अलावा, शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित केंद्रीय मंत्रालय के साथ इस मामले की पैरवी की जाएगी।

    वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार को लिखे गए पत्र में हर 50 विद्यार्थियों के लिए एक कुक की व्यवस्था करने की भी सिफारिश की गई है, जबकि मौजूदा व्यवस्था के अनुसार 1 से 25 विद्यार्थियों के लिए एक मिड-डे मील कुक, 25 से 100 विद्यार्थियों के लिए दो मिड-डे मील कुक और 100 से ऊपर प्रत्येक 100 विद्यार्थियों पर एक कुक रखा जाता है।

    मिड-डे मील वर्करों को आवश्यक सामान देने के निर्देश

    बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव केके यादव को ब्लॉक स्तर पर मिड-डे कुक की अतिरिक्त रिक्तियों पैदा करने पर विचार करने के लिए भी कहा ताकि कर्मचारियों को अवकाश की आवश्यकता होने पर वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें।

    उन्होंने मिड-डे मील सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिंदर सिंह बराड़ को भी निर्देश दिया कि वे मिड-डे मील वर्करों को आवश्यक वस्त्र जैसे एप्रन, टोपी और दस्ताने शीघ्रता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें- Punjab School Time Changed: पंजाब में स्कूलों का बदला समय, 1 नवंबर से इतने बजे लगेंगी क्लास

    comedy show banner
    comedy show banner