Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: जिम ट्रेनर की हत्या मामले में हमलावरों की हुई पहचान, पुलिस के हत्थे चढ़ी फॉर्च्यूनर कार

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 02:18 PM (IST)

    खरड़ के शिवजोत एन्क्लेव में 31 वर्षीय पूर्व कबड्डी खिलाड़ी और जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। माना जा रहा है कि यह कार हमलावरों की है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    मोहाली में हुए जिम ट्रेनर की हत्या मामले में हमलावरों की पहचान हो गई है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मोहाली। खरड़ स्थित शिवजोत एन्क्लेव में शनिवार को 31 वर्षीय पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व जिम ट्रेनर की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन पुलिस ने मामले में एक फॉर्च्यूनर कार रिकवर की है।

    किसी करीबी ने ही की थी जिम ट्रेनर की हत्या

    बताया जा रहा है कि यह फॉर्च्यूनर कार हमलावरों की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। हत्या के मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। गुरप्रीत की हत्या उसके किसी करीबी साथी ने की है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गटारू हत्याकांड में बड़ा खुलासा, नेपाल भागने के फिराक में थे शूटर; पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

    सीआईए टीम भी कर रही है मामले की जांच

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरप्रीत सिंह मार्केट में टैटू की दुकान पर आया था। वह पहले भी यहां आता-जाता था। करीब साढ़े 10 बजे गुरप्रीत सिंह से पांच-छह युवक बहस कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने गुरप्रीत सिंह को हेलमेट मारा। इसके बाद तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया।

    वह उसे पीटते हुए बूथों से दूर सड़क पर ले गए, जहां एक युवक ने पिस्टल निकाली और गुरप्रीत सिंह को दो गोलियां मार दी। वहीं, एक तीसरी गोली सामने बूथ पर लगी। गुरप्रीत सिंह लहूलुहान हालत में था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

    फिलहाल खरड़ पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीआईए टीम भी मामले में जांच कर रही है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

    छापेमारी कर रही है पुलिस

    डीएसपी खरड़ कर्ण सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को रात को फायरिंग होने की सूचना मिली थी। गुरप्रीत सिंह को खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस को फुटेज मिल चुकी है और पुलिस की टीमें आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है।

    आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम खरड़ सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की चार मैंबर्स कमेटी ने किया और पोस्टमार्टम के बाद शव संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही कत्ल की असल वजह सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें- हरबिलास हत्याकांड: कार में लेटा था गूगल पंडित, बसपा नेता पर होती रही फायरिंग; गैंगस्टर वेंकट का भाई गिरफ्तार