हरबिलास हत्याकांड: कार में लेटा था गूगल पंडित, बसपा नेता पर होती रही फायरिंग; गैंगस्टर वेंकट का भाई गिरफ्तार
हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड (Harbilas Rajjumajra murder case) में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने विजय मोदगिल उर्फ गूगल पंडित और गैंगस्टर वेंकट के भाई तुषार गर्ग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। अदालत से इन दोनों आरोपितों का दो दिनों का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है।
संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ अंबाला। बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड (Harbilas Murder Case) में पुलिस ने विजय मोदगिल उर्फ गूगल पंडित व गैंग्सटर वेंकट के भाई तुषार गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों का दो दिनों का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। अब इस केस में गूगल पंडित और तुषार गर्ग की गिरफ्तारी से कुछ और राज खुल सकते हैं।
बता दें कि 95 मरले जमीन को लेकर विवाद था, इसी मामले को निपटाने के लिए हरबिलास, पुनीत व विजय नारायणगढ़ में एक कार में बैठे थे, जब बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। डीएसपी सूरज चावला का कहना है कि घायल पुनीत डांग के बयान दर्ज किए गए थे, जिसके बाद विजय व तुषार को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों से पूछताछ जारी है। बता दें कि इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पुलिस ने जहां शूटर सागर को एनकाउंटर में ढेर किया, वहीं शहजादपुर के अभिषेक उर्फ मंगू व धमौली के रहने वाले राजन को एनकाउंटर में घायल किया था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दोस्ती भुला बैठा गूगल पंडित
बताया जाता है कि हरबिलास रज्जूमाजरा व गूगल पंडित के बीच काफी दोस्ती थी। हरबिलास और पुनीत डांग उर्फ चुन्नी जमीन की खरीद बेच का काम भी किया करते थे। 24 जनवरी की रात को गूगल पंडित ने लगातार हरबिलास को काल की थी गूगल पंडित ने ही चुन्नु और हरबिलास को कई काल की और दोनों को मौके पर बुलाया था। पार्क के पास कार में ये तीनों सवार थे।
इसी दौरान कार में सवार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस में हरबिलास कार से निकलकर एक दुकान में जा घुसा जहां बदमाशों ने जाकर उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।
चुन्नू और गूगल पंडित दूसरी ओर भागे, जिसमें चुन्नू घायल हो गया, जबकि गूगल पंडित मामूली रूप से घायल हुआ था। इसी कारण शक की सूई गूगल पंडित की ओर घूम गई थी। सूत्रों का कहना है कि गूगल पंडित ने ही लोकेशन भी शेयर की थी।
चुन्नू ने पीजीआई में दिया बयान
हत्याकांड में घायल हुए चुन्नू के बयान पुलिस ने लिए। इन बयानों से ही गूगल पंडित की संलिप्तता और पुख्ता हो गई। हालांकि पुलिस द्वारा हत्याकांड के बाद से ही गूगल पंडित से कई बार पूछताछ की थी, लेकिन चुन्नू बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसी के चलते जब उसके बयान हुए तो पुलिस ने गूगल पंडित को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- बसपा नेता हत्याकांड में शामिल 2 और बदमाश गिरफ्तार, एनकाउंटर में दोनों को लगी गोली
95 मरले जमीन का है यह विवाद
हरबिलास रज्जूमाजरा जमीन की खरीद फरोख्त का काम भी करता था। उसका राधे फार्म के पास एक मैरिज पैलेस है, जबकि कुछ साल पहले चुन्नू ने अजय गर्ग से 95 मरले का प्लाट खरीदा था। उस समय इस पर बयाना लिखा था और बाद में यह प्लाट हरबिलास ने ले लिया था।
इसकी पेमेंट चुन्नू को कर दी थी, जबकि अजय ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई थी, क्योंकि जमीन के रेट काफी बढ़ गए थे और बढ़ी हुई रकम मांगी थी। इसी का विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि अजय ने यह बड़ी राशि, करीब पौने दो करोड़, गैंग्सटर वेंकट गर्ग को देने के लिए कहा था।
लोकेशन भी की थी जाहिर
इस केस में गूगल पंडित पर शक की सूई पहले दिन से ही चल रही है, जबकि पुलिस उससे पूछताछ भी कर चुकी थी। दूसरी ओर पीजीआइ में चुन्नू के बयानों के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड वाले दिन भी गूगल पंडित ने लोकेशन शेयर की थी, उसके बाद यह हत्याकांड हो गया। हालांकि पुलिस इस पर खुलकर बोलने से कतरा रही है।
यह भी पढ़ें- बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड की हत्या का इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, इंस्टाग्राम पर लिखा- सबका हिसाब होगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।