Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गटारू हत्याकांड में बड़ा खुलासा, नेपाल भागने की फिराक में थे शूटर; पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 01:26 PM (IST)

    जम्मू के ज्वेल चौक पर हुई सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की हत्या के मामले में फरार तीनों शूटरों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों शूटर नेपाल भागने की फिराक में थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके ठिकाने से ही दबोच लिया। जम्मू पुलिस ने पांचों आरोपितों को अपनी रिमांड पर लेकर जम्मू ले आई है।

    Hero Image
    नेपाल भागने की फिराक में थे गटारू हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के ज्वेल चौक में 21 जनवरी को सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की हत्या के बाद फरार हुए तीनों शूटर हर्ष सिंह उर्फ बंटा, अरुण कुमार और अभय सिंह दिल्ली भाग गए थे।

    वहां से उन्होंने नेपाल भागने की योजना बनाई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इससे पहले ही तीनों शूटरों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

    नेपाल भागने के फिराक में थे शूटर

    जांच में पता चला कि शूटर अरुण कुमार का भाई अजय कुमार भी तीनों के साथ जम्मू से दिल्ली आ गया था। अजय जम्मू में मोबाइल फोन रिपेयर का काम करता है। वह तीनों को अपने साथ दिल्ली के सीमापुरी इलाके में ले गया था। वहां उनका रिश्ते का भाई राज कुमार रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गैंगस्टर गटारू हत्याकांड: छोटे से कमरे में बड़ी प्लानिंग, महिला ने भी की थी मदद; जांच में चौंका देने वाला खुलासा

    राज कुमार वहां एक घर में घरेलू सहायक का काम करता था। उसने अपने कमरे में चारों को शरण दी थी। यहां से तीनों शूटरों ने मौका पाकर नेपाल भागना था, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया। वहीं, जम्मू पुलिस की टीम ने पांचों आरोपितों की ज्यूडिशियल रिमांड हासिल कर उन्हें अपने साथ जम्मू ले आई है।

    गटारू हत्याकांड के बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल

    तीनों शूटरों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। पुलिस अब खौफ गैंग से जुड़े सदस्यों के नेटवर्क के बारे में उनसे जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    शहर के सबसे पाश इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश के सबसे व्यस्त चौराहे पर हुई लूट की इस वारदात के बाद पूरे शहर में लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। खासकर ज्वैलर्स में सबसे ज्यादा डर है, लेकिन अन्य दुकानदारों का भी यही हाल है।

    दिल्ली रेलवे स्टेशन में देखे गए थे तीनों शूटर

    जम्मू पुलिस द्वारा गटारू हत्याकांड में शामिल आरोपितों की तस्वीरों को दिल्ली पुलिस के साथ साझा किया गया था। इसके बाद तीनों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन की फुटेज में देखा था। इसके बाद उनकी लोकेशन आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास पाई आई थी।

    वहां गहन तलाशी में हर्ष सिंह, अरुण कुमार और अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने पूछताछ में राज और अजय के बारे में बताया था, जिन्होंने उन्हें शरण दी थी। दिल्ली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को पूरा कर पांचों को जम्मू पुलिस को सौंप दिया था।

    यह भी पढ़ें- गटारू हत्याकांड: दिल्ली में इंडिया गेट के पास होटल में छिपे थे 3 आरोपित, पुलिस ने किया गिरफ्तार