गैंगस्टर गटारू हत्याकांड: छोटे से कमरे में बड़ी प्लानिंग, महिला ने भी की थी मदद; जांच में चौंका देने वाला खुलासा
जम्मू के ज्वेल चौक पर हुए सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड के शूटर हर्ष ने वारदात से पहले शहर के शास्त्री नगर इलाके में एक महिला की मदद से किराए पर कमरा लिया था। पुलिस ने मकान मालिक पर किराएदार का सत्यापन न करवाने का मामला दर्ज किया है। गैंगस्टर गटारू हत्याकांड में अब तक 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के ज्वेल चौक पर हुए सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर हर्ष ने इस वारदात से पूर्व शहर के शास्त्री नगर इलाके में किराए पर कमरा लिया था। यहां उसके साथी अक्सर बैठकर वारदात को अंजाम देने की रणनीति बनाया करते थे।
महिला के सहयोग से किराए पर लिया था कमरा
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हर्ष ने यह कमरा एक महिला के सहयोग से किराए पर लिया था। कमरा किराए पर लेने के दौरान मकान मालिक ने हर्ष की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी, जो कि कानून के तहत जरूरी है।
यह भी पढ़ें- 'सरेंडर करो नहीं तो एनकाउंटर...', गटारू हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस की चेतावनी; इस गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
इसलिए मकान मालिक पर भी गांधीनगर पुलिस थाने में किराएदार का सत्यापन न करवाने का मामला दर्ज भी किया जा चुका है। पुलिस जांच में पता चला कि हर्ष ने शास्त्री नगर में किराए पर कमरा एक महिला के सहयोग से लिया था तो पुलिस ने उस महिला को पूछताछ के लिए बुलाया ताकि हर्ष और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
गैंगस्टर गटारू हत्याकांड में अब तक 40 से अधिक लोगों से पूछताछ
महिला एक बार तो थाने आई थी, लेकिन इसके बाद अब महिला पुलिस जांच के लिए सामने नहीं आ रही है। गैंगस्टर गटारू हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।
इनमें से जिन लोगों की भूमिका इस मामले में स्पष्ट तौर पर सामने आई है, उनको गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन सभी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनके बारे में पुलिस जानकारियां जुटा रही है।
पहले ही कर ली गई थी गटारू को मारने की प्लानिंग
बता दें कि ज्वेल क्षेत्र में सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड पहले से ही सुनिश्चित था। खौफ गैंग के गुर्गे लगातार गटारू की रेकी कर रहे थे। वह पहले से ही इस बात पर नजर बनाए हुए थे कि गटारू दिनभर कहां जाता है ,किससे मिलता है और कहां से होकर गुजरता है।
हत्यारे बस सही मौके की तलाश में थे। गटारू महाकुंभ 2025 जाने की तैयारी में जुटा था। वारदात के समय वह माता-पिता से मिलने जम्मू से विजयपुर जा रहा था।
यह भी पढ़ें- पहले ही कर ली गई थी गटारू को मारने की प्लानिंग, हत्यारे लगातार कर रहे थे रेकी, हुए कई खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।