Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरेंडर करो नहीं तो एनकाउंटर...', गटारू हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस की चेतावनी; इस गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

    जम्मू के ज्वेल चौक में हुई गोलीबारी के बाद से फरार हमलावरों के लिए पुलिस ने चेतावनी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि अगर वे खुद को कानून के सामने आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उन्हें एनकाउंटर के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस ने यह भी कहा है कि उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर है और वे जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    सुमित जंडियाल को इसी थार में मारी थी गोली (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के ज्वेल चौक में हुए गोलीकांड के बाद से फरार हमलावरों के लिए पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि वे स्वयं कानून के सामने आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो एनकाउंटर के लिए तैयार रहें। जम्मू पुलिस ने यहां सक्रिय गैंगस्टर्स को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनकी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेल चौक में सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की हत्या में बिक्रम चौक में रहने वाले हर्ष, गांधीनगर के रहने वाले विक्रम सिंह, विजयपुर के अमित कुमार और आरएसपुरा के रहने वाले एक युवक के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

    सभी आरोपितों के हैं आपराधिक रिकॉर्ड

    इन सभी आरोपितों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। पुलिस सरगर्मी से इन चारों के अलावा इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ में जुटी है।

    जांच में 40 संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच में पुलिस ने 40 के करीब संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसकी इस मामले में भूमिका सामने आई है। जम्मू के अलावा अन्य राज्यों में भी आरोपितों की तलाश में टीमों को भेजा जा चुका है।

    मामले से जुड़े तकनीकी सबूतों को जुटाया जा रहा है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से भयभीत सभी गैंगस्टर इन दिनों भूमिगत हो चुके हैं। पुलिस इन सब की कुंडली खंगाल रही है ताकि उनकी गतिविधियों को हमेशा के लिए लगाम लगाई जा सके।

    यह भी पढ़ें- पहले ही कर ली गई थी गटारू को मारने की प्लानिंग, हत्यारे लगातार कर रहे थे रेकी, हुए कई खुलासे

    खौफ गैंग ने ही ली थी गटारू की हत्या की जिम्मेदारी

    सुमित की हत्या के बाद खौफ गैंग द्वारा लगातार खौफ ग्रुप नाम के इंस्ट्राग्राम पेज से रोजाना इस मामले से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट की जा रही है। इसी पेज के जरिए खौफ गैंग ने सुमित की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

    जम्मू पुलिस ने इस इंस्ट्राग्राम पेज से जुड़ी जानकारी संबंधी एजेंसी से मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस पेज को कौन और कहां से चला रहा है।

    हालांकि, पुलिस का यह मानना है कि विदेश से इस पेज को चलाया जा रहा है। खौफ गैंग के सरगना विक्की के बीते करीब एक वर्ष से विदेश में होने की बात भी पुलिस जांच में सामने आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में हैं जम्मू के कई गैंगस्टर, गटारू मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा; पुलिस मुस्तैद