Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही कर ली गई थी गटारू को मारने की प्लानिंग, हत्यारे लगातार कर रहे थे रेकी, हुए कई खुलासे

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:05 PM (IST)

    जम्मू में गैंगस्टर सुमित गटारू की हत्या करने की प्लानिंग पहले से ही की जा रही थी। हत्यारे लगातार सुमित की रेकी कर रहे थे कि वो कहां जाता है किससे मिलता है और कहां से होकर गुजरता है। गटारू के चचेरे भाई ने बताया कि सुमित जम्मू के अखनूर रोड में रहता था। वह माता-पिता गर्म कपड़े देने जा रहा था इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी।

    Hero Image
    सुमित की हत्या से पहले की जी रही थी उसकी रेकी

     जागरण संवाददाता, जम्मू। ज्वेल क्षेत्र में सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड पहले से ही सुनिश्चित था। खौफ गैंग के गुर्गे लगातार गटारू की रेकी कर रहे थे।

    वह इस बात पर नजर बनाए हुए थे कि गटारू दिनभर कहां जाता है ,किससे मिलता है और कहां से होकर गुजरता है। हत्यारे मौके की तलाश में ही थे। गटारू महाकुंभ जाने की तैयारी करने में जुटा था। वारदात के समय वह माता-पिता से मिलने जम्मू से विजयपुर जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ स्नान करने जाने वाला था सुमित 

    वीरवार को उसे माता-पिता,पत्नी, बच्ची,मौसी और कुछ अन्य करीबी रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ स्नान करने जाना था। सुमित के चचेरे भाई रोहित गुप्ता ने दैनिक जागरण को बताया कि उनका भाई इन दिनों जम्मू के अखनूर रोड में रहता था।

    वह अपने पैतृक घर विजयपुर में माता-पिता को गर्म कपड़े देने के लिए जा रहा था कि उसी समय उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने सुमित को जबरन गैंगस्टर बताकर पूरे परिवार को आहत करने का काम किया है।

    यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला की तरह गैंगस्टर गटारू की हुई हत्या, बदमाशों ने थार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां; इलाके में सनसनी

    विजयपुर के घर में दो बार हो चुका है हमला 

    सुमित पर विजयपुर स्थित घर पर दो बार हमला हो चुका है जिसकी जानकारी विजयपुर पुलिस को भी दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने सुमित की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई पहल नहीं की। हमलों से डरकर सुमित कुछ महीने से जम्मू में आ गया था। यदि सुमित गैंगस्टर होता तो वह अकेला गाड़ी में नहीं जाता।

    छोटे भाई ने निभाई मुखाग्नि देने की रस्म

    जीएमसी जम्मू अस्पताल में सुमित जंडियाल उर्फ गटारू का पोस्टमार्टम डॉक्टर के बोर्ड से करवाया गया। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया। दोपहर को शव पैतृक घर वार्ड नंबर नौ विजयपुर लाया गया। घर में अंतिम संस्कार की रस्म पूरी करने के बाद शव को गुप्त गंगा देविका घाट उत्तर वाहिनी लाया गया।

    चिता को मुखाग्नि उसके छोटे भाई गौरव ने दी। हत्या के विरोध में विजयपुर के रामगढ़ रोड व्यापार मंडल ने दुकानें व कामकाज भी बंद रखा। मृतक के पिता ओम प्रकाश ने सुमित की हत्या के आरोपितों को जल्द हिरासत में लेकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

    अंतिम संस्कार के समय किए गए सुरक्षा के कड़े प्रबंध 

    पुलिस ने अंतिम संस्कार के समय भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। जम्मू पुलिस ने सुबह जिला उपयुक्त जम्मू से इजाजत लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन डाक्टरों के बोर्ड से सुमित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बाकायदा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस दौरान मजिस्ट्रेट अस्पताल में मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- पुलिस से बेखौफ है खौफ गैंग! दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में किया मर्डर, इंस्टाग्राम पोस्ट कर ली हत्या की जिम्मेदारी