Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला की तरह गैंगस्टर गटारू की हुई हत्या, बदमाशों ने थार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां; इलाके में सनसनी

    जम्मू के ज्वेल चौक पर मंगलवार दोपहर को गैंगस्टर सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन हमलावरों ने लाल रंग की थार गाड़ी में सवार गटारू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों हमलावरों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 22 Jan 2025 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    सुमित जंडियाल उर्फ गटारू इसी थार में सवार था, जब उस पर हमला हुआ (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर का अति व्यस्त ज्वेल चौक मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। तीन हमलावरों ने लाल रंग की थार गाड़ी में सवार गैंगस्टर सुमित जंडियाल उर्फ गटारू को नजदीक से चार गोलियां मारीं। तीन गोलियां गटारू को लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर एक स्कूटी सवार को धक्का माकर उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस स्टेशन के पास हुई वारदात

    गटारू हत्याकांड को प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह ही अंजाम दिया गया है। हैरत की बात यह है कि ज्वेल बेहद कड़ी सुरक्षा वाला क्षेत्र है।

    वारदात स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर नवाबाद पुलिस थाना, 200 मीटर की दूरी पर कड़े सुरक्षा घेरे वाला गणतंत्र दिवस का समारोह स्थल एमए स्टेडियम और 200 मीटर की दूरी पर पुलिस का नाका भी है। बावजूद इसके हमलावर भाग निकले।

    वारदात के समय अकेले थार में सवार था गटारू

    वारदात के समय गटारू अकेले ही थार में सवार था। उसके पास भी पिस्तौल थी, लेकिन उसे वह निकाल नहीं पाया। वहीं, इस हत्याकांड के दो घंटे के भीतर ही इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम पर खौफ गैंग ने पोस्ट कर इस वारदात की जिम्मेदारी भी ले ली।

    पोस्ट में खौफ गैंग के दो लोगों अनिल राजा और बंटी राजा द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने का दावा किया और कहा कि हमने अपने भाई शुन्नू की मौत का बदला ले लिया है।

    पुलिस ने की हमलावरों की पहचान

    शुन्नू खौफ गैंग का सदस्य था, उसकी मौत पिछले साल कठुआ जिला में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में हुई थी। खौफ गैंग को अंदेशा था कि पुलिस को शुन्नू के बारे में गटारू ने ही सूचना दी थी।

    वहीं, वारदात के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू आनंद जैन ने कहा कि तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने इसे आतंकी घटना होने से इन्कार किया।

    भीड़भाड़ वाला इलाका है ज्वैल चौक

    घटना दोपहर 1:30 बजे की है। गटारू थार नंबर जेके21-0770 में सवार होकर कैनाल रोड से बीसी रोड की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ज्वेल चौक की रोटरी पर पहुंचा तो पहले से ताक में बैठे दो हमलावरों ने गटारू पर पिस्तौल तान दी।

    ज्वेल चौक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है और वहां हमेशा जाम लगा रहता है, यह बात आरोपित अच्छी तरह जानते थे। इसलिए हमलावरों ने गटारू को भागने का मौका नहीं दिया और ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी।

    गटारू को दागी गईं चार गोलियां

    पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने गटारू पर चार गोलियां दागीं। दो उसके पेट में, एक माथे और एक गोली उसकी गाड़ी पर लगी। इस वारदात के बाद हमरावरों ने वहां से जा रहे एक स्कूटी सवार को धक्का दिया और उसकी स्कूटी लेकर वहां से बीसी रोड की ओर भाग गए। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई।

    इसके बाद नवाबाद पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। गटारू को को राहगीरों की मदद से पुलिस ने जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो वाहन जब्त कर जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

    यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में हैं जम्मू के कई गैंगस्टर, गटारू मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा; पुलिस मुस्तैद

    गटारू पर कई मामले हैं दर्ज

    सुमित मूल रूप से विजयपुर के वार्ड नंबर नौ का रहने वाला था। वह भी एक शातिर अपराधी था और गटारू गैंग चला रहा था। उस पर सांबा जिले में पांच संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले वर्ष उसे पीएसए लगाकर जेल भेजा गया था, लेकिन उसने पीएसए को चुनौती दी थी।

    उसके बाद बीते माह ही कोर्ट से उसे जमानत मिली थी। बाद में उस पर लगे पीएसए को कोर्ट ने रद कर दिया था। इस समय गटारू अपने परिवार के साथ जम्मू में ही रह रहा था।

    यह भी पढ़ें- रहस्यमय मौतों से घिरे राजौरी के बडाल गांव में पहुंचे सीएम उमर, पूरा इलाका कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित; आवाजाही पर रोक