Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिसीमन के खिलाफ अब पंजाब भी उतरा, CM मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; कहा- ये इधर-उधर की चालें

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश में चल रही परिसीमन की प्रक्रिया का विरोध किया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार उन राज्यों की सीटें कम कर रही है जहां वह नहीं जीत सकती और जहां जीत रही है वहां बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आबादी वाली नीति के आधार पर सीटों को बढ़ाया घटाया जाता है तो इसका असर पंजाब पर भी होगा।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 15 Mar 2025 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    परिसीमन के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (File Photo)

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। डी-लिमिटेशन को लेकर देश भर में छिड़ी बहस में अब पंजाब भी शामिल हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उनकी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात हुई है। वह अपने दो मंत्रियों को भेज रहे हैं। भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ये इधर उधर की चालें हैं जहां पर ये जीत नहीं सकते वहां के राज्यों की सीटों को कम कर रहे हैं और जहां जीत रहे हैं वहां बढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान ने कही ये बात

    भगवंत मान ने कहा कि एक ओर देश में परिवार को छोटा रखने की नीति लागू की जा रही है लेकिन दूसरी ओर उन राज्यों में संसदीय और विधानसभा हलकों को बढ़ाया जा रहा है जहां पर इस नीति का पालन नहीं किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि अगर आबादी वाली नीति के आधार पर सीटों को बढ़ाया घटाया जाता है तो इसका असर पंजाब पर भी होगा। बेशक पंजाब में एक दो सीटें बढ़ेंगी लेकिन ये उस अनुपात में नहीं होंगी जो दूसरे राज्यों में बढ़ेंगी।

    एम के स्टालिन भी कर चुके हैं विरोध

    गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी इसका विरोध कर चुके हैं और उन्होंने पिछले दिनों गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस पर कोई रणनीति बनाने का आह्वान किया था।

    उन्होंने संबंधित राज्यों की एक बैठक भी चेन्नई में रखी है जिसको लेकर वह संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से संपर्क भी साध रहे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से न केवल बात की है बल्कि वे अपने दो मंत्रियों को भी भेज रहे हैं।

    ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमले की निंदा की

    उधर , मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुए हमले की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक है, लेकिन पंजाब को अस्थिर करने की कोशिशें हो रही हैं। हमारी पुलिस उनसे निपटने के लिए सशक्त है। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाया कि ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    नशा तस्करी पर भी सीएम ने दिया बयान

    ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की आवक पर मुख्यमंत्री ने भी कहा कि जब से पंजाब ने नशों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है तब से ड्रोन की आवक 70 प्रतिशत कम हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के साथ फिनलैंड में प्रशिक्षण में भेजे जाने वाले अध्यापकों को रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप सरकार का शिक्षा पर पूरा फोकस है।

    ये भी पढ़ें- Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर में फिर ग्रेनेड अटैक, ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बाइक सवारों ने किया हमला

    ये भी पढ़ें- पुलिस और BSF को मिली बड़ी सफलता, गुरदासपुर में नशे और हथियारों की खेप बरामद; सीमा पार से हुई थी तस्करी