Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर में फिर ग्रेनेड अटैक, ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बाइक सवारों ने किया हमला

    Grenade Attack in Amritsar अमृतसर के खंडवाला इलाके में शुक्रवार की आधी रात 1230 बजे ग्रेनेड अटैक हुआ। बाइक पर सवार दो युवकों ने ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला कर दिया हमले में कोई नुकसान होने का जानकारी नहीं है। ग्रेनेड हमले से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार दरवाजे और शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर हुआ ग्रेनेड अटैक

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर के खंडवाला इलाके में शुक्रवार की आधी रात 12:30 बजे ग्रेनेड अटैक हुआ। बाइक पर सवार दो युवकों ने ठाकुर द्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला कर दिया हमले में कोई नुकसान होने का जानकारी नहीं है। पुलिस ने हमले को छुपाने के लिए रात को ही ग्रीन पर्दा से ढक दिया व सफाई करवा दी। ग्रेनेड हमले से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी ने बताई ये बात

    ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि रात वह सो रहे थे कि एकाएक धमाके की आवाज आई और वह उठ खड़े हुएl उन्होंने बताया कि धमाके से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए। घटना स्थल पर पहुंचे महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज ने बताया कि आतंकियों की तरफ से ग्रेनेड हमले थम नहीं रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई हैl उन्होंने बताया कि इस तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए सरकार और पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए।

    घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

    घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल पर ठाकुरद्वारा मंदिर की ओर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ सेकंड रुकने के बाद, उनमें से एक मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकता है और फिर वे मौके से भाग जाते हैं।

    अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मंदिर के पुजारी ने पुलिस को रात करीब 2 बजे घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    4 महीने में कई जगहों पर हो चुका है विस्फोट

    भुल्लर ने कहा कि पुलिस दल विस्फोट में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और कहा कि उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं।

    ये भी पढ़ें- Punjab News: अस्पताल में महिलाओं को चढ़ रहा था ग्लूकोज, अचानक बिगड़ने लगी तबीयत; हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

    ये भी पढ़ें- ISI के आतंकी रिंदा के 3 साथी गिरफ्तार, कब्जे से कई हथियार बरामद; नांदेड़ हत्याकांड में शामिल थे तीनों