Move to Jagran APP

पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान- आठ सितंबर को 710 नए पटवारियों को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

Punjab Patwari News पंजाब की भगवंत मान सरकार हड़ताली पटवारियों के आगे झुकने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री भगवंत मान आठ सितंबर को 710 नए पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में एक बड़ा कार्यक्रम रख लिया है। भगवंत मान ने राजस्व विभाग से 586 नए पटवारियों की भर्ती करने के काम में भी तेजी लाने को कहा है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaPublished: Wed, 06 Sep 2023 05:35 PM (IST)Updated: Wed, 06 Sep 2023 05:35 PM (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Punjab Patwari Appointment Letter पंजाब पटवार यूनियन के आगे सरकार झुकने को तैयार नहीं है। रिश्वत के मामले में पकड़े गए एक पटवारी को लेकर एक सितंबर से जिस प्रकार से पटवारियों ने हड़ताल की धमकी दी थी उसके बाद से ही सरकार हरकत में आ गई है। हड़ताली पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार सर्किलों पर काम बंद किया तो सरकार ने रिटायर्ड पटवारियों को अतिरिक्त सर्किल देने के आदेश जारी कर दिए।

loksabha election banner

अब मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आठ सितंबर को 710 नए पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में एक बड़ा कार्यक्रम रख लिया है। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "8 सितंबर को हमने एक बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रखा है। जिसमें 710 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पटवारियों के नए पदों के लिए विज्ञापन भी जल्द जारी होंगे।"

यही नहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्व विभाग से 586 नए पटवारियों की भर्ती करने के काम में भी तेजी लाने को कहा है। साफ है कि सरकार इस तरह के कदम उठाकर पटवारियों की हड़ताल को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहती।

ये भी पढ़ें- Punjab News: राजस्व अधिकारियों की हड़ताल के बीच CM मान का बड़ा फैसला, फील्ड में तैनात किए 741 ट्रेनी पटवारी

'सरकार अब झुकने वाली नहीं है'

मुख्यमंत्री के एक निकटवर्ती ने कहा कि सीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में भी कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने हुए डेढ़ महीना भी नहीं हुआ है और हर महीने पटवारियों की हड़ताल का नोटिस आ जाता है। पूरा प्रदेश बाढ़ प्रभावित कार्यों में लगा हुआ है और दूसरी ओर पटवारी हड़ताल का नोटिस दे रहे हैं। सरकार अब झुकने वाली नहीं है, इनसे निपटने के लिए जो भी विकल्प निकलते हैं वे निकाले जाएं।

उल्लेखनीय है कि हड़ताली पटवारियों ने जिन अतिरिक्त पटवार सर्किलों में काम करने के लिए मना कर दिया है उनमें सरकार ने रिटायर्ड पटवारियों को लगा लिया है। साथ ही उन्हें एक से अधिक पटवार सर्किल दिए जा रहे हैं। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि जितने भी खाली पद रह जाएंगे, उनमें भी नई नियुक्तियों के लिए मुख्यमंत्री ने कह दिया है और साथ ही इनका प्रशिक्षण पीरियड भी 18 महीने से कम करके 15 महीने किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- हड़तालियों को लेकर सरकार ने निकाला बीच का रास्ता, रिटायर्ड पटवारियों को दो सर्किलों की दी जिम्मेदारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.