CM ने की पंजाब में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करने की घोषणा, टीचर्स डे पर 80 शिक्षकों को किया सम्मानित
Nikharta Punjab शिक्षक दिवस के अवसर पर मोगा में मंगलवार को एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 80 शिक्षकों को सम्मानित करने से पहले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। मान ने कहा कि कैंपस मैनेजर सफाई कर्मचारी चौकीदार और सुरक्षा गार्ड सहित बड़ी संख्या में पद भरे जाएंगे।
मोगा, संवाद सहयोगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मानव संसाधन के विस्तार के तहत शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू करने की घोषणा (Big Scale Recruitment in School) की है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मोगा में मंगलवार को एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 80 शिक्षकों को सम्मानित करने से पहले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
10 हजार कक्षाओं को दिया जाएगा नया रूप
भगवंत सिंह मान ने कहा कि आने वाले दिनों में कैंपस मैनेजर, सफाई कर्मचारी, चौकीदार और सुरक्षा गार्ड सहित बड़ी संख्या में पद भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही राज्य में स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू करके शिक्षा क्रांति के एक नए युग की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की स्थापना के लिए 68 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं और पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस 13 सितंबर को लोगों को समर्पित किया जाएगा।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये अत्याधुनिक स्कूल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूलों का कायापलट करने के लिए पंजाब भर के स्कूलों की 10 हजार कक्षाओं को नया रूप दिया जाएगा।
पंजाब सरकार शिक्षा व्यवस्था में कर रही सुधार
उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में नए प्रकार का फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि शिक्षक प्रत्येक छात्र के प्रदर्शन को ध्यान से देख सकें। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसके अलावा राज्य में एक हजार नये क्लासरूम बनाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में बड़े पैमाने पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर सबसे अधिक ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों के बैच को देश-विदेश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेज रही है ताकि वे आधुनिक शिक्षण तकनीक सीख सकें. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षक दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक प्रथाओं से अवगत हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इसरो एवं अन्य संस्थानों में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मंगेतर से मिलने स्पा सेंटर पहुंची युवती से मारपीट, जमकर हुआ हंगामा; लोग बोले- यहां होता है देह व्यापार
छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में होगी मदद
उन्होंने कहा कि इससे सरकारी स्कूल के छात्र अपने कॉन्वेंट-शिक्षित साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास करना और उन्हें जीवन में कड़ी मेहनत करने में सक्षम बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार राज्य भर के सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस व्यापक अभिभावक-शिक्षक बैठक में 19 लाख से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि यह पहल छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगी।
एक-एक पैसा जनता के कल्याण के लिए खर्चा किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के प्रति भावनात्मक एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि हर शिक्षक की समस्या का समाधान किया जायेगा, जिसके लिए राज्य सरकार पहले से ही हर संभव प्रयास कर रही है. भगवंत सिंह मान ने शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा करते हुए कहा कि एक शिक्षक का बेटा होने के नाते वह शिक्षकों की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का खजाना जनता के लिए है और इसका एक-एक पैसा जनता के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा। पिछले साल शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने अनुबंध पर नियुक्त सभी शिक्षकों की सेवा नियमित करने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें- G20 समिट को लेकर रेलवे का फैसला, दिल्ली-पठानकोट के बीच चलने वाली 21 ट्रेनें रद; यातायात पर पड़ेगा प्रभाव
वेतन में पांच फीसदी की होगी बढ़त
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी और राहत हो रही है कि कर्मचारियों के नाम से कच्चा शब्द हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा और अब राज्य सरकार ने सभी कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं को दूर कर दिया है और 12710 कच्चा शिक्षकों की सेवाओं को नियमित कर दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने के साथ-साथ उनके वेतन में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी और छुट्टियों समेत अन्य लाभ भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आठ प्रशिक्षण केंद्र खोल रही है।
सरकारी स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि यह सेंटर युवाओं को यूपीएससी उपलब्ध कराता है। की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षित होंगे और वे राज्य एवं देश में प्रतिष्ठित पदों पर सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अपने युवाओं को उच्च पदों पर सेवा देने में सक्षम बनाना है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बस सेवा शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी लड़की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कदम से सरकारी स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी ताकि ये लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों द्वारा अपने काम के लिए फ्रंट मैन रखने की दुर्भाग्यपूर्ण प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए पटवारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि पटवारी अपने कर्तव्यों का पालन प्रभावी तरीके से करें, जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वच्छ, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।