Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का वीडियो वायरल, कहा- छोटा भाई है, जान मांगेगा तो भी दे दूंगा

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर लॉरेंस को अपना छोटा भाई बताया है और हमेशा साथ देने की बात कही है। शहजाद ने यह भी दावा किया है कि उसने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपित जीशान उर्फ जेसी पुरेवाल को विदेश भागने में मदद की थी।

    Hero Image
    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपित लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर कहा है कि लॉरेंस मेरा छोटा भाई है वह जान भी मांगेगा तो दे दूंगा। लॉरेंस जैसे भाई के साथ मैं हमेशा खड़ा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीडियो 2 मिनट से ज्यादा समय का है। वीडियो में शहजाद ने दावा किया हे कि मुंबई में एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित जीशान उर्फ जेसी पुरेवाल को विदेश मेंं भागने की मदद की। बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश लॉरेंस बिश्नोईई ने रची थी।

    'लॉरेंस का साथ नहीं छोड़ूंगा'

    शहजाद ने कहा कि मेरी गर्दन भी कट जाएगी तो भी मैं लॉरेंस का साथ नहीं छोड़ूंगा। शहजाद भट्टी पाकिस्तान में बैठे माफिया डॉन फारूख खोखर का राइट हैंड है। शहजाद भट्टी ने कहा कि मेरा यह संदेश भारतीयों के लिए है। मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं है। अगर मेरे पास होता तो पाकिस्तान सरकार मुझे कब की ले जाती। शहजाद ने कहा कि मेरे जीशान की मदद की क्योंकि उसने मेरे से मदद मांगी।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: मुक्तसर में लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

    शहबाज ने कहा कि लॉरेंस के पास हथियार सिर्फ पाकिस्तान से नहीं आते है। यह कहीं से भी आ सकते हैं। शहजाद ने कहा कि अगर कोई मुझे मारना चाहता है तो विदेश में मेरे 200 से 300 दोस्तों को पहले मारना होगा। इससे पहले जीशान भी एक वीडियो जारी कर कह चुका है कि उसके शहजाद के साथ संबंध है।

    शहजाद कर चुका मेरी मदद: जीशान

    जीशान ने दावा किया था कि शहजाद ने उसकी बहुत मदद की है क्योंकि भारत में उसके खिलाफ कई मामले चल रहे है शहबाज ने ही उसे भारत से निकाला है। जीशान जालंधर के नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह मार्बल लगाने का काम करता था। जीशान 9 से ज्यादा मामलों वांछित है।

    बीते साल जून में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस के शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। जिस के बाद वह लॉरेंस के साथ जुड़ा था। बीते साल अक्टूबर में बाबा सिद्दकी की हत्या कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- फिरौती के कॉल, फोनों की बरामदगी... सब बताओ, लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस में HC सख्त; जेल के ADGP को दिए कड़े निर्देश