Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट जाते समय गुरमीत राम रहीम के काफिले में था पंजाब का एक विधायक भी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 11:08 AM (IST)

    साध्वियों से दुष्‍कर्म के मामले में फैसला सुनाए जाने के दिन पंचकूला जाते समय गुरमीत राम रहीम के का‍फिले में तीन विधायक भी थे। इनमें एक पंजाब का विधायक भी था। दाे हरियाणा के विधायक थे।

    कोर्ट जाते समय गुरमीत राम रहीम के काफिले में था पंजाब का एक विधायक भी

    जेएनएन, चंडीगढ़। यौन शोषण में 20 साल कैद की सजा पा चुका डेराप्रमुख 25 अगस्त को जब पंचकूला में पेशी पर आया था तो अंबाला तक उसके काफिले में तीन विधायक शामिल थे। इनमें दो हरियाणा और एक पंजाब का है। ये तीनों विधायक लंबे समय से डेरे के साथ जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के दो और पंजाब के एक विधायक चले थे डेराप्रमुख के साथ

    आरोप है कि गुरमीत जब सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हुआ तो उसकी गाड़ी में सिरसा जिले का एक विधायक सवार हुआ। इसके अलावा सिरसा से ही पंजाब का एक विधायक भी काफिले की एक गाड़ी में था। काफिला जब कैथल में रुका तो वहां मौजूद हरियाणा का एक और विधायक भी काफिले में शामिल हो गया। माना जा रहा है कि डेरा मुखी ने एक रणनीति के तहत इन विधायकों को अपने काफिले में शामिल किया।

    यह भी पढ़ें: डेरे से 'साैदे' पर सीएम मनोहरलाल की सफाई, कहा- नहीं थी किसी तरह की डील

    तीनों लंबे समय से गुरमीत के अनुयायी, मुख्यमंत्री ने दी क्लीन चिट

    यह भी बताया जाता है कि गुरमीत की गाडिय़ों में आपत्तिजनक सामान था। काफिला पंचकूला पहुंचा तो शॉलीमार मॉल के निकट गाडिय़ों की तलाशी ली जा रही थी। तभी पुलिस को तीन विधायकों के काफिले में शामिल होने का पता चला। स्थिति को भांपते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों को भीड़ में शामिल कर दिया। भीड़ में मौजूद लोग विधायकों को पहचान नहीं सके और वे मौका पाकर निकल लिए।

    हुड्डा ने तीनों विधायकों की जानकारी मांगी, मनोहर बोले-कोई नहीं था

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से इन विधायकों के बारे में जानकारी मांगी है। उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा कोई विधायक डेरा मुखी के साथ नहीं था। गुरमीत राम रहीम से सार्वजनिक रूप से मिलते रहने के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनाक्रम के दिन तथा उसके बाद न कोई विधायक और न कोई मंत्री डेरा प्रमुख से मिला है।

    यह भी पढ़ें: जेल में बाबा: कैदी नंबर 8647 हाजिर हो, आवाज आई ... हाजिर हूं