Punjab News: मोहाली में तीन दिवसीय Rangla Punjab का आगाज; CM मान ने फिल्म सिटी स्थापित करने का किया ऐलान
पंजाब की समृद्ध विरासत परंपराओं कला के रूपों और रीति-रिवाज़ों के प्रसार के लिए अपने पहले पर्यटन शिखर सम्मेलन की पूरी तरह से तैयार है। पंजाब के पहले टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट की शुरुआत मोहाली में हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान उद्घाटन किया है। रंगला पंजाब के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरेशी भी मौजूद रहे।
मोहाली, जागरण संवाददाता: Nikharta Punjab पंजाब के पहले टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट की शुरुआत मोहाली में हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) उद्घाटन किया है।
पंजाब की समृद्ध विरासत परंपराओं कला के रूपों और रीति-रिवाज़ों के प्रसार के लिए अपने पहले पर्यटन शिखर सम्मेलन की पूरी तरह से तैयार है। रंगला पंजाब (Rangla Punjab) के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा, कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरेशी भी मौजूद रहे।
ਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਹੋ ਰਹੇ #PunjabTourismSummit ਦੇ ਉਦਘਾਟਨੀ ਸਮਾਗਮ ‘ਚ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ…ਪੰਜਾਬ ਬਰਕਤ ਵਾਲੀ ਪਵਿੱਤਰ ਧਰਤੀ ਹੈ…ਨਿਵੇਸ਼ਕਾਂ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਤੇ ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਪਾਲਿਸੀਆਂ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ…ਨਿਵੇਸ਼ਕਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਖੁੱਲ੍ਹੇ ਦਿਲ ਨਾਲ ਨਿਵੇਸ਼ ਕਰੋ…ਪੰਜਾਬ ਤੇ ਪੰਜਾਬੀ ਤੁਹਾਡੇ ਸਭ ਦੇ ਕਾਰੋਬਾਰਾਂ ਨੂੰ ਕਾਮਯਾਬ ਤੇ ਵਾਧਾ ਕਰਨ… pic.twitter.com/ezxjGF8xd2
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 11, 2023
सीएम मान ने कहा, 'हम गुरुओं और पीरों की भूमि पंजाब की अनमोल संस्कृति, समृद्ध विरासत और प्राकृतिक संसाधनों को विश्व मानचित्र पर उभारने के प्रयास में लगे हुए हैं।
तीन दिवसीय टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से दुनिया के सामने पंजाबियों की वीरता, बलिदान, क्रांतिकारी सोच, मेहनती स्वभाव और आतिथ्य सत्कार की अविश्वसनीय भावना की अभिव्यक्ति करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को मोहाली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पर्यटन से जुड़े लोगों से आह्वान किया है कि वे पंजाब में निवेश के लिए आगे आएं हैं, पंजाब उनका दिल से स्वागत करने के लिए तैयार है। आज मोहाली में एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित टूरिस्म समिट में आए निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने पंजाब के अमृतसर में पहला सेलिब्रेशन प्वाइंट बनाने का भी ऐलान किया जिसके लिए सौ एकड़ जमीन अधिगृहीत की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Punjab News: फिरोजपुर में 2 करोड़ की लागत से बनेगा सारागढ़ी वॉर मेमोरियल, CM भगवंत मान कल रखेंगे नींव का पत्थर
अमृतसर को मैरिज डेस्टीनेशन के रूप में करना चाहती विकसित
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्वाइंट होगा जहां 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक किराए वाले मैरिज हाल बनाए जाएंगे। दरअसल पंजाब सरकार अमृतसर को एक मैरिज डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करना चाहती है जिसमें हर तरह का वर्ग अपने बच्चों की शादी आदि करवा सके। आज की समिट में प्रसिद्ध कमेडियन कपिल शर्मा, अहसान कुरैशी और सुरेंद्र पॉल भी विशेष रूप से आए हुए थे। इसके अलावा पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों ने भी शमूलियत की।
इको टूरिज्म के लिए भी सबसे उपयुक्त जगह है पंजाब
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब इको टूरिज्म के लिए भी सबसे उपयुक्त जगह है। शिवालिक की फुटहिल्स पर्यटकों के लिए सबसे मनमोहक जगह है। उन्होंने पठानकोट के पास चमरौड़ की उदाहरण देते हुए बताया कि यह ऐसा स्थान है जहां एक रास्ता जम्मू कश्मीर, एक हिमाचल और एक पंजाब की तरफ आता है और यह 56 किलोमीटर में फैली झील का पानी पूरे देश में सबसे ज्यादा नीला है।
इसी तरह मेडिकल टूरिज्म को भी प्रमोट करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए हर जिले में जहां मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं वहीं मोहाली के पास मेडिसिटी को विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने पंजाब में फिल्म सिटी स्थापित करने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री ने पंजाब में फिल्म सिटी (Film City) स्थापित करने का ऐलान करते हुए कपिल शर्मा से इसमें सहयोग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कलाकारों, प्रोड्यूसर आदि आएं उन्हें हर सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म एक बड़ा उद्योग बन चुका है।
निवेशकों को 14 दिन में दी जाएगी हर प्रकार की मंजूरी
मुख्यमंत्री जिन्होंने पहले इंडस्ट्रियल समिट में ग्रीन स्टांप पेपर जारी करने की घोषणा की थी आज फिर दोहराया कि निवेशक अपने उद्योग आदि के लिए जमीन चिन्हित कर लें। उन्हें हर प्रकार की मंजूरी 14 दिन में दी जाएगी उसके बाद वह अपनी जमीन की रजिस्टरी करवाएं। इसी तरह हाउसिंग के लिए रेड स्टांप पेपर दिए जाएंगे ताकि भविष्य में भी अगर कोई उनसे पूछने आए तो उन्हें केवल अपने स्टांप पेपर दिखाने की जरूरत होगी जिससे पता चल जाएगा कि संबंधित उद्योगों ने हर तरक की मंजूरियां ली हुई हैं और फीस भरी हुई है।
सीएम बोले- एमओयू साइन नहीं करते बल्कि दिल से साइन करते हैं
भगवंत मान ने कहा कि इंडस्ट्रियल समिट के बाद से लेकर अब तक 50840 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों के साथ एमओयू साइन नहीं करते बल्कि दिल से साइन करते हैं। टाटा स्टील, जिंदल स्टील, क्लास वर्बियो जैसे उद्योगों की उदाहरण देते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की धरती इतनी उपजाऊ है कि इसमें लगाया गया कोई भी उद्योग घाटे में नहीं जाता। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े प्रयास भी पंजाब की भाईचारक सांझ को तोड़ नहीं सके हैं।
पंजाब के अनछुए पहलुओं को दिखाएंगे
पिछली सरकारों की पर्यटन की ओर ध्यान न देने की आलोचना करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अब तक पंजाब का केवल धार्मिक पर्यटन ही दिखाया जाता रहा है जबकि इस समिट के जरिए हम पंजाब के अनछुए पहलुओं को भी दिखाएंगे जो अब तक नहीं दिखाए जा सके हैं।
यह भी पढ़ें:- जालंधर में CM भगवंत मान ने सब इंस्पेक्टरों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- पारदर्शी तरीके से की गई भर्तियां
कपिल शर्मा बोले- मैंने सारी जवानी पंजाब में गुजारी है लेकिन...
इससे पहले कपिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपनी सारी जवानी पंजाब में गुजारी है लेकिन आज जिस तरह का प्रस्तुतिकरण देकर जो लोकेशन दिखाई गई है, वह तो मैंने भी कभी नहीं देखी। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि उनसे जो भी सहयोग मांगा जाएगा वह देंगे। उनके अलावा सुनील पॉल, पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने भी संबोधित किया।
पंजाब में फिल्मों को प्रमोट करने के लिए दिए विचार
विभाग की प्रमुख सचिव राखी गुप्ता भंडारी ने पंजाब के अनछुए पहलुओं पर एक लंबी प्रेसेनटेंशन दी। बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर बॉबी बेदी ने पंजाब में फिल्मों को प्रमोट करने के लिए अपने विचार दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।