Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohali News: मोहाली में क्रूरता की हदें पार, अपराधियों ने एक व्यक्ति के हाथों की सभी उंगलियां काटीं

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 04:33 PM (IST)

    पंजाब के मोहाली में एक व्यक्ति की हाथ की सभी उंगलियां काटने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जागरण डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    Hero Image
    मोहाली में क्रूरता की हदें पार, अपराधियों ने एक व्यक्ति के हाथों की सभी उंगलियां काटीं

    मोहाली, एनएनआई। एक व्यक्ति की हाथ की सभी उंगलियां काटने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। यह घटना 9 फरवरी की बताई जा रही है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जागरण डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए मोहाली सिटी-1 के डीएसपी हरिंदर सिंह मान ने कहा कि ऐसा पता चला है कि एक व्यक्ति की तीन लोगों ने हाथ की उंगलियां काट दी हैं। इस पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार आरोपितों को जल्द ही सलाखों के पीछे करेगी। यह घटना नौ फरवरी को घटी थी।

    यह भी पढ़ें:  Amritsar News: लवप्रीत तूफान की हुई रिहाई, मेडिकल जांच के बाद आया जेल से बाहर

    यह भी पढ़ें: Amritsar News: लवप्रीत तूफान की रिहाई का कोर्ट ने दिया आदेश, आज आएगा जेल से बाहर