Amritsar News: लवप्रीत तूफान की हुई रिहाई, मेडिकल जांच के बाद आया जेल से बाहर
पंजाब के अमृतसर में लवप्रीत तूफान जेल से बाहर आ गए हैं। तूफान की रिहाई कोर्ट ने की है। कुछ देर पहले जेल के बाहर पहुंचे उनके वकील ने बताया था कि कोट्र ने ईमेल के जरिए रिहाई का आदेश जेल प्रबंधन को भेज दिया था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर: लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान की रिहाई हो चुकी है। कुछ देर पहले जेल के बाहर पहुंचे उसके वकील ने बताया था कि कोट्र ने ईमेल के जरिए रिहाई का आदेश जेल प्रबंधन को भेज दिया था। वहीं उन्होंने रिहाई के आदेश की कॉपी अपने साथ जेल प्रबंधन को दी। दूसरी ओर तूफान का जेल प्रबंधन की तरफ से जेल के भीतर मेडिकल जांच भी करवाई गई। वकील ने आगे बताया कि पुलिस ने एफआईआर में अज्ञात लोगों में एक नाम लवप्रीत तूफान का शामिल किया था।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।