Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचने की दी जाएगी ट्रेनिंग

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:27 PM (IST)

    Mock Drill in Punjab पंजाब में सीमा के पास 17 जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है। इस अभ्यास में पुलिस एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल शामिल होंगे जिन्हें युद्ध के समय बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के बाद सायरन बजाए जाएंगे। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    पंजाबह के 17 जिलों में होगी मॉक ड्रिल (फोटो- एजेंसी)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब में मॉक ड्रिल (Mock Drill in Punjab) बीते रविवार से ही शुरू हो चुकी है। रविवार को सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में कैंट क्षेत्र में रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक ब्लैकआउट ड्रिल की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से सात मई को मॉक ड्रिल के आदेश के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन की ओर से डिफेंस कमेटियों के साथ मिलकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक 17 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी।

    युद्ध के दौरान बचने की दी जाएगी ट्रेनिंग

    मंगलवार की सुबह से ही सभी जिलों के डीसी ने पुलिस व सिविल डिफेंस कमेटियों के साथ मिलकर इसकी रूपरेखा तैयार की है। मॉक ड्रिल के पुलिस, एसडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी और मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने के बाद सायरन बजाए जाएंगे।

    इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल

    माक ड्रिल अमृसतर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा नंगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली, अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ ओर संगरूर में होगी। इस ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाएगा और सायरन बजाए जाएंगे।

    इन क्षेत्रों के अधीन आने वाले गांवों की भी बिजली बंद की जाएगी। इस दौरान पंजाब पुलिस के अधिकारी व सेना के जवान आपस में तालमेल रखेंगे। हर जिले के डीसी को इसे लेकर सभी जागरूक करने और आपदा प्रबंधन टीमों को भी मॉक ड्रिल में शामिल करने के लिए कहा गया है। ड्रिल के दौरान सभी विभाग जैसे बिजली, पुलिस व सेहत विभाग आपस में तालमेल रखेंगे।

    ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के इन शहरों में होगा ब्लैकआउट, चेक किए गए सायरन; नहीं रहेगी बिजली